Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE

U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE

U19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही, जब उसने अपने पहले ही मुकाबले में यूएई को 233 रनों से हरा दिया। अब भारत का सामना पड़ोसी पाकिस्तान से होगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 13, 2025 12:03 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 12:03 pm IST
Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

India U19 vs Pakistan U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई की टीम को 234 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने शतक जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वैभव ने मैच में 171 रनों की दमदार पारी खेली। अब टूर्नामेंट में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 14 दिसंबर को होगा। जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं।

आयुष महात्रे के हाथों में U19 भारतीय टीम की कमान

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 दिसंबर को दुबई की आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से होगा। अंडर-19 एशिया कप में भारत की कमान आयुष महात्रे के हाथों में है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ हैं।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव प्रसारण

भारत और पाकिस्तान के बीच  U19 एशिया कप 2025 के मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर आएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर आएगी। बस इसके लिए क्रिकेट फैंस अपने फोन में सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

यूएई के खिलाफ वैभव ने लगाया था शतक

यूएई के खिलाफ U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 433 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद यूएई की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे।

U19 एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल।

पाकिस्तानी U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन।

यह भी पढ़ें:

मेसी को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक ने कैंसिल किया हनीमून; तो एक ने कही डिवोर्स की बात

भारत के इन चार शहरों में जाएंगे लियोनल मेसी, जानें दिग्गज फुटबॉलर का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement