Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिण अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर; 2 लोगों की मौत और कई लोग मलबे में दबे

दक्षिण अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर; 2 लोगों की मौत और कई लोग मलबे में दबे

दक्षिण अफ्रीका में एक हिंदू मंदिर के ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। रात में अंधेरा और दुर्गम जगह होने से बचाव कार्य अंधेरे में रोकना पड़ा। अब सुबह से फिर रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को तलाश रही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 13, 2025 10:18 am IST, Updated : Dec 13, 2025 10:19 am IST
दक्षिण अफ्रीका में ढहा मंदिर, राहत-बचाव कार्य जारी।- India TV Hindi
Image Source : AP दक्षिण अफ्रीका में ढहा मंदिर, राहत-बचाव कार्य जारी।

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के डरबन के उत्तर में स्थित भारतीय बाहुल्य इलाके रेडक्लिफ में शुक्रवार दोपहर एक चार मंजिला मंदिर के अचानक ढह जाने से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई अन्य लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। पहली मौत उस मजदूर की हुई जो मंदिर की छत पर कंक्रीट डाल रहा था। जैसे ही कंक्रीट डाला गया, पूरी इमारत भरभरा कर गिर गई और कई लोग उसके नीचे दब गए। 

घटना की खबर सुनकर आ गया दिल का दौरा

मंदिर गिरने के बाद 54 वर्षीय एक भक्त की भी मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे। मगर घटना की खबर सुनकर वे मंदिर वाली खड़ी ढलान पर तेजी से चढ़े और वहां पहुंचते ही उन्हें भयंकर दिल का दौरा पड़ गया। पैरामेडिक्स उन्हें बचा न सके। रात करीब 12 बजे तक बचाव कार्य चलता रहा, लेकिन खराब रोशनी और खतरे के कारण उसे रोक दिया गया। बचाव दल ने वादा किया है कि शनिवार सुबह सबसे पहले सूरज निकलते ही फिर काम शुरू करेंगे। मलबे में फंसे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन शाम तक बजता रहा और उससे लोकेशन का अंदाजा लगाकर बचाव कार्य किया गया, लेकिन देर रात तक फोन बंद हो गया। 

मंदिर के अंदर कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

यह अभी पता नहीं चल सका है कि ठीक कितने मजदूर और मंदिर के अधिकारी मलबे में दबे हैं। चिंतित परिजनों से बचावकर्मियों ने कहा, “पहले भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं जहां तीन-तीन दिन तक कोई संपर्क नहीं था, फिर भी लोगों को जिंदा निकाला गया। उम्मीद मत छोड़िए।”ई-थेक्विनी नगर निगम (पूर्व में डरबन) ने बताया कि मंदिर के लिए कोई बिल्डिंग प्लान स्वीकृत नहीं था, यानी यह पूरी निर्माण अवैध था। मंदिर का नाम अहोबिलम टेम्पल ऑफ प्रोटेक्शन था। इसे गुफा जैसे रूप देने के लिए भारत से लाए गए पत्थर और खुदाई में निकले पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। ये पत्थर पहली मंजिल पर चिपकाए जा रहे थे। शनिवार सुबह नगर निगम और निजी कंपनियों की बचाव टीमें कैमरे, स्निफर डॉग्स और दूसरे उपकरण लेकर फिर लौटेंगी।

यह भी पढ़ें

ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को किया गिरफ्तार, समर्थकों में भारी आक्रोश; जानें पूरा मामला
 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement