Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुद लिखी कामयाबी की कहानी, पाकिस्तान युद्ध में दिया साथ, भारत-ओमान की दोस्ती की दिलचस्प है स्टोरी

खुद लिखी कामयाबी की कहानी, पाकिस्तान युद्ध में दिया साथ, भारत-ओमान की दोस्ती की दिलचस्प है स्टोरी

भारत और ओमान की दोस्ती काफी पुरानी है, जब पूरी दुनिया ने भारत का साथ छोड़ दिया था तब ओमान ने भारत का साथ निभाया था। आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी अपने इस सबसे पुराने मित्र देश की यात्रा पर जा रहे हैं। जानें ओमान और भारत के दोस्ती की दिलचस्प कहानी...

Written By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 13, 2025 08:16 am IST, Updated : Dec 16, 2025 06:59 am IST
पीएम मोदी की ओमान यात्रा- India TV Hindi
Image Source : WIKIPEDIA पीएम मोदी की ओमान यात्रा

भारत के प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को ओमान की यात्रा पर रहेंगे,  जो इस देश के साथ भारत की खास दोस्ती के नए आयाम लिखेगा। अरब देश और दुनिया के सबसे पुराने स्वतंत्र देशों में से एक है ओमान, जो अपनी प्राचीन सभ्यता, समुद्री शक्ति और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। ओमान ने 1970 के दशक में सुल्तान कबूस के नेतृत्व में आधुनिक विकास के एक नए युग की परिभाषा लिखी, जो आज भी अपनी संस्कृति, परंपराओं और रणनीतिक स्थिति के प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। इस देश ने गरीबी देखी है, लेकिन अपने तेल व्यापार से इसने अपनी गरीबी को मात दिया, सदियों तक समुद्री शक्ति रहा और आज एक समृद्ध देश है।


ओमान की विरासत

Image Source : AP
ओमान की विरासत


घोर संकट में दिया भारत का साथ

ओमान की दोस्ती भारत से बहुत पुरानी है, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में ओमान अकेला ऐसा मुस्लिम देश था जिसने भारत का साथ दिया। जब धौंस जमाते हुए दुनिया की तमाम महाशक्तियां और दुनिया की राजनीति ने भारत को अकेला देखने की ठान ली थी और यहां तक कि अमेरिका ने भी भारत के खिलाफ समुद्र में अपना सातवां बेड़ा उतार दिया था। तब इस्लामिक दुनिया मजहबी एकजुटता के नाम पर पाकिस्तान के सुर-सुर में मिला रही थी और कूटनीति का हर दरवाजा भारत के चेहरे पर धड़ाम से बंद हो रहा था, उस वक्त अरब का यह छोटा सा देश, ओमान भारत के साथ था।

ना भीड़ देखी , ना माहौल देखा...भारत और ओमान की दोस्ती

मित्र देश भारत जब पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ रहा था तो वो ओमान ही था जिसने तब ना इसने भीड़ देखी, न माहौल देखा और ना राजनीति की तंग गलियां देखीं और न ही मजहबी दबाव के आगे झुका, भारत पाक युद्ध में भारत के साथ डटकर खड़ा था ओमान। तब से लेकर आज तक भारत और ओमान की दोस्ती हर गुजरते पल के साथ और मजबूत होती जा रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से अपने इसी पुराने और अपने गहरे मित्र देश की यात्रा पर ने जा रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे में कई अहम समझौते होने हैं, जिसमें भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर दस्तखत होना भी संभव है। 

भारत का दोस्त ओमान

Image Source : AP
भारत का दोस्त ओमान

पीएम मोदी की ओमान यात्रा, लिखेगी नई इबारत

आज ओमान की दोस्ती ऐसी है कि ओमान का शाही परिवार भारत को अपना दूसरा घर मानता। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के पिता ने पुणे में पढ़ाई की थी, जिससे भारत के साथ इस देश के संबंधों की जड़ें और गहरी होती हैं। ओमान में आज की बात करें तो वर्तमान में इस देश में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं और पीएम मोदी की मौजूदगी वहां के समुदाय के लिए बड़ा संदेश होगी। भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ( FTA ) लागू होने के बाद भारतीय टेक्सटाइल, जेम्स, ज्वेलरी और मशीनरी जैसे उत्पाद बिना टैक्स के ओमान में बिक सकेंगे। इससे भारत की एक्सपोर्ट ताकत बढ़ेगी और दोनों देशों के बीच व्यापार में तेजी आएगी।

भारत और ओमान की दोस्ती

Image Source : AP
भारत और ओमान की दोस्ती


इस्लामी काल से पहले का है ओमान का इतिहास

ओमान का इतिहास ईसा पूर्व 5000 से शुरू होता है, जो इस्लामी काल से पहले का है, जब धोफ़ार क्षेत्र लोबान व्यापार का केंद्र था। धोफ़ार अपने सबसे कीमती लोबान वृक्षों के लिए जाना जाता था, क्योंकि यहां  मानसून का मौसम बहुत सुहावना होता था। ओमान के इतिहास में प्रचलित किंवदंतियों के अनुसार, धोफारी वृक्षों से प्राप्त लोबान इतना विशेष था कि एक बार शीबा की रानी धोफारी वृक्षों से प्राप्त लोबान का रस लेकर राजा सुलेमान से मिलने गई थीं। लोबान की गुणवत्ता और ओमान की रणनीतिक स्थिति ने इसे फारस, भारत और अफ्रीका के क्षेत्रों के लिए व्यापार का केंद्र बना दिया था।

ओमान का इतिहास

Image Source : AP
ओमान का इतिहास

ओमान को पैगंबर मोहम्मद का संदेश

ओमान ने पैगंबर मोहम्मद के जीवनकाल में ही इस्लाम धर्म को अपनाया। छठी शताब्दी में, ओमान के दो राजाओं को पैगंबर मोहम्मद का एक पत्र मिला जिसमें उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। दोनों राजाओं, अब्द और जैफर ने इस पत्र का अध्ययन और विचार किया, लेकिन वे शीघ्र ही आश्वस्त हो गए और इस्लाम धर्म अपना लिया। जल्द ही, ओमान में इस्लाम को बिना किसी बाध्यता के आसानी से स्वीकार कर लिया गया। इसी कारण पैगंबर मोहम्मद ने कहा, "अल घुबैरा (ओमान के लोगों) पर अल्लाह की रहमत हो... उन्होंने मुझ पर विश्वास किया, हालांकि उन्होंने मुझे देखा नहीं था।"

ओमान और भारत की दोस्ती

Image Source : AP
ओमान और भारत की दोस्ती

 

सुल्तान काबूस ने ओमान को गरीबी से निकाला

ओमान ने अपनी रूढ़िवादी सोच के कारण गरीबी देखी, लेकिन सुल्तान काबूस के सत्ता संभालने के बाद ओमान की अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त उछाल आया। उन्होंने देश का नाम बदलकर ओमान सल्तनत कर दिया और इस देश को समग्र रूप से सशक्त बनाया। उन्होंने अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण किया और तभी से ओमान ने दुनिया के देशों में तेल का निर्यात शुरू किया, जिससे यह देश अमीर देशों की लिस्ट में शामिल हो गया। ओमान के तेल राजस्व का निवेश स्कूलों, अस्पतालों और राष्ट्रीय अवसंरचना के निर्माण में किया गया। आज ओमान समृद्ध है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हुए रणनीतिक साझेदारी में भी सक्षम है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement