Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल स्थानीय निकाय चुनाव: NDA को कितनी सीटों पर मिली बढ़त, कैसा रहा BJP का प्रदर्शन

केरल स्थानीय निकाय चुनाव: NDA को कितनी सीटों पर मिली बढ़त, कैसा रहा BJP का प्रदर्शन

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। सबसे ज्यादा सीटें यूडीएफ के खाते में जाती दिख रही हैं। एनडीए के लिए बीजेपी ने ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 13, 2025 11:53 am IST, Updated : Dec 13, 2025 11:53 am IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी (फाइल फोटो)

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दो चरण में मतदान हुआ था। 9 और 11 दिसंबर को मतदान के बाद 13 दिसंबर को वोटों की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं, एनडीए गठबंधन तीसरे नंबर पर है। एलडीएफ गठबंधन दूसरे नंबर पर है और यूडीएफ को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, एनडीए गठबंधन के लिए बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

केरल में ग्राम पंचायत की कुल 17337 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। वहीं, ब्लॉक पंचायत की 2267, जिला पंचायत की 346, नगर पालिका की 3240 और नगर निगम की 421 सीटों पर नतीजों का ऐलान होना है।

किस गठबंधन को कितनी सीटों पर बढ़त?

शुरुआती रुझान में सभी सीटों के आंकड़े सामने नहीं आए हैं। 11.30 बजे तक यूडीएफ 1222 ग्राम पंचायत में बढ़त बनाए हुए है। वहीं, 16 ब्लॉक पंचायत, 1170 नगर पालिका और 76 नगर निगम में जीत हासिल करती दिख रही है। दूसरे नंबर पर मौजूद एलडीएफ गठबंधन ने ग्राम पंचायत की 985 सीटों पर बढ़त बनाई है। इस गठबंधन के उम्मीदवार 16 ब्लॉक पंचायत, 818 नगर पालिका और 40 नगर निगम में जीत के करीब हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद एनडीए गठबंधन कुल 225 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है। उसे एक ब्लॉक पंचायत पर भी बढ़त मिली है। 263 नगर पालिका और 35 नगर निगम में भी एनडीए के उम्मीदवार आगे हैं। 226 ग्राम पंचायत सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं। 275 नगर पालिका की सीटों पर भी अन्य उम्मीदवार जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं।

कैसा है बीजेपी का प्रदर्शन?

एनडीए गठबंधन में सभी सीटों पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की है। बीजेपी को 262 ग्राम पंचायत, एक ब्लॉक पंचायत, 270 नगर पालिका और 37 नगर निगम में जीत मिली है। कुल बीजेपी के 570 उम्मीदवार जीत के करीब हैं। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़ा है और अंतिम नतीजे आने तक इनमें बड़ा बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें-

Kerala Local Body Election Results: बीजेपी के लिए क्‍यों खास है केरल का ये चुनाव? जानें पूरा प्लान

पलक्कड़ के रूझानों में LDF आगे, 4 वार्डो में बीजेपी ने दर्ज की जीत, जानें UDF का हाल

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement