भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जहां भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में 101 रनों से जीत दर्ज की है। इसके बाद दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की और मैच 51 रनों से अपने नाम कर लिया। इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के मैदान पर 14 दिसंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? पहले दो टी20 मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक जैसी प्लेइंग इलेवन उतारी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तीसरे टी20 में कप्तान सूर्या प्लेइंग इलेवन बदलेंगे या नहीं।
अभिषेक और गिल कर सकते हैं ओपनिंग
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। जबकि अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। लेकिन टीम मैनेजमेंट इन दोनों प्लेयर्स को एक और मौका दे सकता है। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। अभी तक दोनों मैचों में सूर्या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
ऐसा रह सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को चांस दिया जा सकता है। तिलक ने दूसरे टी20 में 34 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया था। इसी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। वहीं छठे नंबर पर जितेश शर्मा को उतारा जा सकता है और वह विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं।
शिवम दुबे हो सकते हैं बाहर
शिवम दुबे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। ऐसे में तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह कुलदीप यादव को चांस दिया जा सकता है। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ सकते हैं और उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें:
मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां
U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE