Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Kerala Local Body Election Results 2025: शशि थरूर ने नतीजों को बताया शानदार, तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले? जानें

Kerala Local Body Election Results 2025: शशि थरूर ने नतीजों को बताया शानदार, तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले? जानें

अलग-अलग लोकल बॉडीज़ में सच में शानदार जीत के लिए यूडीएफ को बहुत-बहुत बधाई! यह एक बहुत बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा संकेत है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन की भी तारीफ की।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 13, 2025 01:45 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:45 pm IST
Shashi tharoor- India TV Hindi
Image Source : PTI शशि थरूर, कांग्रेस नेता

Kerala Local Body Election Results 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर केरल स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इस चुनाव के नतीजों को शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश स्पष्ट है और राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ़ दिख रही है। वहीं तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन को उन्होंने ऐतिहासिक बताया है। 

नतीजे एक बड़ा संदेश

उन्होंने आगे लिखा कि अलग-अलग लोकल बॉडीज़ में सच में शानदार जीत के लिए यूडीएफ को बहुत-बहुत बधाई! यह एक बहुत बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा संकेत है। कड़ी मेहनत, एक मज़बूत संदेश और सत्ता विरोधी लहर, इन सबने मिलकर 2020 के मुकाबले कहीं बेहतर नतीजे दिए हैं।

बीजेपी को लेकर कही ये बात

वहीं शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मैं तिरुवनंतपुरम में BJP के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करना चाहता हूं, और शहर के कॉर्पोरेशन में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर बधाई देता हू। यह शानदार प्रदर्शन है जो राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव दिखाता है। मैंने LDF के 45 साल के कुशासन से बदलाव के लिए प्रचार किया था, लेकिन मतदाताओं ने आखिरकार एक दूसरी पार्टी को इनाम दिया है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement