Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धुरंधर का वो एक्टर जिसने महिलाओं के किरदार से बटोरी शोहरत, अब एक्टिंग देख पहचान नहीं पाए रोल, खूब हो रही तारीफ

धुरंधर का वो एक्टर जिसने महिलाओं के किरदार से बटोरी शोहरत, अब एक्टिंग देख पहचान नहीं पाए रोल, खूब हो रही तारीफ

गौरव गेरा ने धुरंधर में एक धमाकेदार किरदार निभाया है। लेकिन उन्हें लोग पहचान नहीं पाए। टीवी पर अपने फीमेल किरदार को लेकर पॉपुलरिटी बटोर चुके गौरव गेरा धुरंधर के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 13, 2025 12:05 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 12:05 pm IST
Gaurav Gera- India TV Hindi
Image Source : INSTARGAM@GAURAVGERA गौरव गेरा

टीवी पर गुत्थी के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है और सुनील ग्रोवर भी इसके लिए खूब तारीफें बटोरते रहे हैं। लेकिन एक और एक्टर है जिसने टीवी पर साड़ी पहनकर लोगों को खूब हंसाया। अब ये एक्टर धुरंधर में अपने धांसू रोल के लिए तारीफें बटोर रहा है। इतना ही नहीं धुरंधर में इन्हें देख लोग पहचान नहीं पाए हैं। हम बात कर रहे हैं गोरव गेरा की जिन्होंने धुरंधर में मोहम्मद आलम का किरदार निभाया है जो एक भारतीय जासूस है और पाकिस्तान में दूध सोड़ा बेचता है। 

गौरव को पहचान नहीं पाए लोग

रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे मुख्य अभिनेताओं से लेकर गौरव गेरा और दानिश पंडोर जैसे सहायक कलाकारों तक सभी ने दर्शकों का दिल जीता है। अब धुरंधर की मेकअप टीम ने कलाकारों के एक अनदेखे गेटअप का वीडियो साझा किया है। धुरंधर में मोहम्मद आलम के किरदार में गौरव गेरा ने सबको प्रभावित किया। फिल्म में अभिनेता को पहचानना बिल्कुल मुश्किल था और तब से सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उनके लुक पर चर्चा कर रहे हैं। अब मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह, जिन्होंने धुरंधर के हर कलाकार का शानदार मेकअप किया है, ने गौरव गेरा के रूपांतरण का वीडियो साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें गौरव को अपना पूरा लुक तैयार करवाते हुए देखा जा सकता है। 'क्या आप धुरंधर में गौरव गेरा को पहचान पाए? ज्यादातर लोग नहीं पहचान पाए!' 

ऐसे तैयार किया था लुक

धुरंधर में मोहम्मद आलम के किरदार के लिए, हमने उनके चेहरे पर एक जीवनकाल उकेरा: कोमल रेखाएं, प्राकृतिक रूप से सफेद दाढ़ी, उम्र के साथ आए बदलाव, और किरदार के अनुरूप कटे बाल। हर बार जब किसी ने कहा 'मैंने उन्हें पहचाना ही नहीं', तो ऐसा लगा जैसे काम बिल्कुल सही जगह पर हुआ हो, लेकिन सबसे बढ़कर, यह गौरव की बहुमुखी प्रतिभा और किसी भी किरदार में सहजता से ढल जाने की क्षमता को दर्शाता है,' प्रीति ने अपने कैप्शन में लिखा। रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। धुरंधर 2 अब 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी, जबकि धुरंधर जनवरी के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान का दिखा जलवा, हॉलीवुड सितारों संग दिए पोज, वायरल हो रही तस्वीरें

धुरंधर के इस गाने ने काटा हंगामा, ग्लोबल चार्ट पर बनाई जगह, अक्षय खन्ना के डांस ने भी लूटी महफिल 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement