इस्लामाबाद: पाकिस्तान, तुर्की सहित आठ प्रमुख मुस्लिम देश एक मामले में इजरायल के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। इन सभी देशों ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (UNRWA) का मजबूत समर्थन व्यक्त किया है। साथ ही यूएनआरडब्ल्यूए के दफ्तर पर इजरायली सैनिकों के हमले की निंदा भी की है। देशों ने उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व मानवीय संकट के बीच गाजा में इसकी यूएनआरडब्ल्यूए की भूमिका “अतुलनीय” है।
पाकिस्तान ने जारी किया बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें पाकिस्तान, मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने “फिलिस्तीनी शरणार्थियों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (UNRWA) की अपरिहार्य भूमिका” की पुन: पुष्टि की। बयान में कहा गया कि दशकों से UNRWA अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सौंपी गई अनोखी जिम्मेदारी निभा रहा है। यह अपने कार्यक्षेत्रों में लाखों फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सेवाएं और आपातकालीन सहायता प्रदान करता रहा है।
गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के कार्यों को सराहा
आठों देशों ने गाजा पट्टी में अभूतपूर्व मानवीय संकट के मद्देनजर UNRWA की उस आवश्यक भूमिका पर जोर दिया जो वह अपने वितरण केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से मानवीय सहायता पहुंचाने में निभा रहा है। इससे जरूरतमंदों तक भोजन, राहत सामग्री और बुनियादी जरूरतें निष्पक्ष और कुशलता से पहुंच रही हैं,” बयान में कहा गया। मंत्रियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा UNRWA के जनादेश को अतिरिक्त तीन वर्षों के लिए नवीनीकृत करने का निर्णय एजेंसी की महत्वपूर्ण भूमिका और उसके संचालन की निरंतरता में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को दर्शाता है।
बयान में कहा गया कि गाजा में शरणार्थी समुदायों के लिए UNRWA के स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं जीवनरेखा बने हुए हैं तथा इसकी भूमिका “अतुलनीय” है।कोई अन्य संस्था के पास फिलिस्तीनी शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने या आवश्यक पैमाने पर सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा, विशेषज्ञता और मौके पर उपस्थिति नहीं है।
यह भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर; 2 लोगों की मौत और कई लोग मलबे में दबे