Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महाराष्ट्र में पुणे-संभाजीनगर एक्सप्रेसवे समेत ₹1.50 लाख करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

महाराष्ट्र में पुणे-संभाजीनगर एक्सप्रेसवे समेत ₹1.50 लाख करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

नए पुणे-संभाजीनगर एक्सप्रेसवे के बनने से पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक की यात्रा सिर्फ दो घंटे में पूरी हो जाएगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 13, 2025 04:40 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 04:40 pm IST
Pune-Sambhajinagar Expressway, Pune-chhatrapati Sambhajinagar Expressway, MSIDC, Talegaon-Chakan-Shi- India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/NITIN_GADKARI सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक सफर

महाराष्ट्र में 2026 तक 1.50 लाख करोड़ रुपये के अलग-अलग कई रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल गई है, जिनका काम 2026 में शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को इस विषय में पूरी जानकारी साझा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधानभवन परिसर में बताया कि अगले तीन महीनों में इन प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हो जाएगा। नागपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नितिन गडकरी विधान परिषद के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को विधानभवन परिसर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि महाराष्ट्राज्य अवसंरचना विकास निगम (MSIDC) करीब 16,318 करोड़ रुपये के खर्च से नया पुणे-संभाजीनगर एक्सप्रेसवे बनाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के लिए एक समझौता ज्ञापन पर कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है। 

सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक सफर

नए पुणे-संभाजीनगर एक्सप्रेसवे के बनने से पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक की यात्रा सिर्फ दो घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा, छत्रपति संभाजीनगर से नागपुर तक की यात्रा में सिर्फ ढाई घंटे का समय ही लगेगा। मंत्री ने कहा कि 4207 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे तलेगांव-चाकन-शिकरापुर एलिवेटेड रोड का भूमिपूजन स्थानीय निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हडपसर-यावत एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है और चुनाव के बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। 

पुणे क्षेत्र के लिए 50,000 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुणे क्षेत्र के लिए 50,000 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी गई है और इसका काम अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि मौजूदा पुणे–मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बनने वाला नया एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को घटाकर सिर्फ डेढ़ घंटे कर देगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 15,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसी के साथ मुंबई–पुणे–बेंगलुरु की यात्रा का समय घटकर साढ़े पांच घंटे हो जाएगा। नितिन गडकरी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में से 50,000 करोड़ रुपये का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement