Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Meesho IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे स्टेटस चेक कर सकते हैं ऑनलाइन

Meesho IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे स्टेटस चेक कर सकते हैं ऑनलाइन

जिन सफल निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर उसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 8 दिसंबर तक Meesho IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगभग ₹40–₹41 प्रति शेयर दर्ज किया गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 08, 2025 01:40 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 01:40 pm IST
Meesho IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगभग ₹40–₹41 प्रति शेयर दर्ज किया गया है।- India TV Paisa
Photo:PIXABA Meesho IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगभग ₹40–₹41 प्रति शेयर दर्ज किया गया है।

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में निवेश करने वाले आवेदकों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। Meesho IPO का शेयर अलॉटमेंट सोमवार, 8 दिसंबर को फाइनल किया जाएगा। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में आवेदन किया है, वे आज रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिन आवेदकों को शेयर आवंटित नहीं होंगे, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया मंगलवार, 9 दिसंबर से शुरू होगी। जिन सफल निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में भी शेयर उसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

BSE पर स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले इस लिंक पर जाएं: https://bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • 'Issue Name' लिस्ट से 'Meesho Ltd' चुनें
  • अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स बताएं
  • ‘Search’ बटन दबाएं

NSE वेबसाइट पर स्टेटस कैसे चेक करें

  • NSE के NSE अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • ‘Equity & SME IPO bid details’ चुनें
  • 'Select Symbol' ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘MEESHO’ चुनें
  • एप्लिकेशन नंबर और PAN का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बताएं
  • 'Submit' बटन दबाएं

Meesho IPO का GMP

8 दिसंबर तक Meesho IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगभग ₹40–₹41 प्रति शेयर दर्ज किया गया है। यह ₹111 के ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 36.04% अधिक है। GMP में यह मजबूती अनऑफिशियल मार्केट में भारी डिमांड का संकेत देती है और Meesho के ₹151–₹152 प्रति शेयर की संभावित लिस्टिंग रेंज में खुलने की संभावना जताती है।

Meesho IPO लिस्टिंग की तारीख और समय

मीशो का 5,421.20 करोड़ रुपये का ब्लॉकबस्टर IPO, जिसे 79 गुना सब्सक्राइब किया गया है, बुधवार, 10 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे पब्लिक मार्केट में आने की उम्मीद है। मीशो ने 03 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए IPO खोला और 05 दिसंबर को खत्म हुआ।

कंपनी ने 4,250.00 करोड़ रुपये के 38.29 करोड़ फ्रेश शेयर और 1,171.20 करोड़ रुपये के 10.55 करोड़ शेयर के ऑफर फॉर सेल के ज़रिए जनता से 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाए। मीशो ने हर इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये के बीच तय किया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement