Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2026 में आ रही हैं दमदार फेसलिफ्ट कारें; जानें कौन से अपग्रेडेड मॉडल देंगे नई लॉन्च को चुनौती

2026 में आ रही हैं दमदार फेसलिफ्ट कारें; जानें कौन से अपग्रेडेड मॉडल देंगे नई लॉन्च को चुनौती

2026 का ऑटोमोबाइल बाजार एक रणनीतिक बदलाव के लिए तैयार है। नए डिजाइन और अपग्रेडेड पैकेज के साथ आने वाले मॉडल सीधे तौर पर नई लॉन्च होने वाली कारों को कड़ी चुनौती देने वाले हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2025 07:54 am IST, Updated : Dec 09, 2025 07:54 am IST
वाहन निर्माता कंपनियां अगले वर्ष बड़े पैमाने पर नई कारें लॉन्च करने से बचेंगी।- India TV Paisa
Photo:ऑफिशियल वेबसाइट वाहन निर्माता कंपनियां अगले वर्ष बड़े पैमाने पर नई कारें लॉन्च करने से बचेंगी।

2026 का साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए रोमांच से भरने वाला है, क्योंकि कई पॉपुलर कार ब्रांड अपने फेसलिफ्टेड मॉडल्स को नए फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। नए डिजाइन और अपग्रेडेड पैकेज के साथ आने वाले ये मॉडल सीधे तौर पर नई लॉन्च होने वाली कारों को कड़ी चुनौती देने वाले हैं। ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। कौन सा मॉडल बनेगा बेस्ट चॉइस और कौन मचाएगा मार्केट में धमाल? यहां जानिए आने वाली नई कारों के नाम और वो दमदार फेसलिफ्ट कारें जो 2026 में देंगी दस्तक!

ये फेसलिफ्ट कारें साल की शुरुआत में होंगी लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी 700, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा पंच, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वरना, हुंडई एक्सटर, स्कोडा कुशाक वीडब्ल्यू टाइगुन, स्कोडा स्लाविया और विनिफास्ट लिमोग्रीन

2026 में ये नई कारें होंगी लॉन्च

किआ न्यू सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, बीएमडब्ल्यू आई5 एलडब्ल्यूबी, मर्सिडीज सीएलए ईवी, किआ सोरेंटो, हुंडई बेयोन, होंडा जेडआर-वी

कंपनियों की रणनीतिक बदलाव के साथ 2026 देगा दस्तक

2026 का ऑटोमोबाइल बाजार एक रणनीतिक बदलाव के लिए तैयार है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यात्री वाहनों की मांग में सुधार के बावजूद, वाहन निर्माता कंपनियां अगले वर्ष बड़े पैमाने पर नई कारें लॉन्च करने से बचेंगी। इसके बजाय, उद्योग का ध्यान फेसलिफ्ट, मिड-साइकिल अपडेट और फीचर एन्हांसमेंट पर रहेगा ताकि मौजूदा मॉडलों को बाजार में प्रासंगिक बनाए रखा जा सके। यह कदम बदलती बाजार स्थितियों और अप्रैल 2027 में लागू होने वाले कड़े CAFE 3 नॉर्म्स (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी) के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण रणनीतिक सावधानी माना जा रहा है।

कॉम्पैक्ट और मिडसाइज SUV सेगमेंट पर होगा फोकस

जानकारों के मुताबिक, सबसे अधिक गतिविधि कॉम्पैक्ट और मिडसाइज SUV सेगमेंट में रहने वाली है, खासकर 10–20 लाख रुपये के प्राइस बैंड में, जहां पहली बार कार खरीदने वाले और अपग्रेड करने वाले ग्राहकों की मांग बनी हुई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मौजूदगी भी बढ़ेगी, हालांकि अपनाने की गति सेगमेंट और कीमत के आधार पर भिन्न रहेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement