Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्या बंद हो गए हैं 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के? RBI ने किया स्पष्ट, ध्यान से समझ लें पूरी बात

क्या बंद हो गए हैं 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के? RBI ने किया स्पष्ट, ध्यान से समझ लें पूरी बात

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में इन सिक्कों को भुगतान के रूप में स्वीकार करने की अपील की है और बताया है कि ये सभी सिक्के मान्य हैं। इसको लेकर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 11, 2025 11:22 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 11:26 pm IST
रिजर्व बैंक इन सिक्कों को लेकर लोगों को लगातार मैसेज भेज रहा है। - India TV Paisa
Photo:PIXABAY रिजर्व बैंक इन सिक्कों को लेकर लोगों को लगातार मैसेज भेज रहा है।

अगर आप लेन-देन में 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो एक बार इस खबर को जान लें। ये दोनों सिक्के बाकी सिक्कों की तरह ही मान्य मुद्रा हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में एक अहम बयान जारी करते हुए कहा है कि 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के, जैसे 2, 5 और 10 रुपये के सिक्कों की तरह, पूरी तरह से वैध मुद्रा हैं और इन्हें बिना किसी चिंता के स्वीकार किया जा सकता है। आरबीआई ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन सिक्कों को भुगतान के रूप में स्वीकार करने में कोई संकोच न करें। देश में सिक्कों की सही स्थिति और उनकी वैधता के बारे में भ्रम को दूर करने के लिए यह बयान महत्वपूर्ण है।

रिजर्व बैंक कर रहा लोगों को जागरूक

दरअसल, रिजर्व बैंक इन सिक्कों को लेकर लोगों को लगातार मैसेज भेज रहा है। लोगों को जागरूक कर रहा है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह देखा गया था कि 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्कों को लेकर लोगों में संकोच था, लेकिन अब आरबीआई ने इसे स्पष्ट कर दिया है कि ये सिक्के उतने ही मान्य हैं जितने उच्च मूल्यवर्ग के सिक्के। यानी अब लोग बिना किसी डर और दुविधा के इन सिक्कों का लेन-देन कर सकते हैं। ऐसी शिकायतें देशभर के कई इलाकों से मिलती रही हैं जिसमें लोग 50 पैसे या 1 रुपये के सिक्के स्वीकार करने से बचते हैं, जो सहीं नहीं है।

10 रुपये के सिक्के को लेकर है यह कन्फ्यूजन

रिजर्व बैंक ने अपने भेजे मैसेज में कहा है कि क्या आप अलग-अलग डिज़ाइन वाले सिक्कों को लेकर उलझन में हैं? अगर हां, तो जान लें एक ही मूल्यवर्ग के सिक्कों के अलग-अलग डिज़ाइन होते हुए भी वे साथ-साथ प्रचलन में रहते हैं। 50 पैसे, ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 के सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं और लंबे समय तक प्रचलन में रहते हैं। सिक्कों के बारे में भ्रामक जानकारी या अफ़वाहों पर भरोसा न करें। बेझिझक उन्हें स्वीकार करें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement