अगर आप गंदी या फिर बदबूदार पानी की बोतल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं। बीमार पड़ने से बचने के लिए आपको पानी की नई बोतल खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपनी पुरानी पानी की बोतल को सही तरीके से साफ कर उसे खुशबूदार और साफ बना सकते हैं। आइए ऐसी ही कुछ क्लीनिंग ट्रिक्स के बारे में जानते हैं, जो वॉटल बॉटल से आने वाली बदबू को दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
फायदेमंद नमक और नींबू- नमक और नींबू का मिश्रण न केवल पानी की बोतल में मौजूद गंदगी को रिमूव करने में कारगर साबित होगा बल्कि वॉटर बॉटल से आने वाली बदबू का नामोनिशान मिटाने में भी असरदार साबित होगा। सबसे पहले बोतल में नमक और नींबू का रस डाल दीजिए। अब थोड़ा सा पानी एड कर बोतल को ब्रश से अच्छी तरह से रगड़िए और फिर थोड़ी देर के बाद आप बॉटल को धो सकते हैं।
यूज कर सकते हैं सिरका और सोडा- आपको पानी की बोतल में एक स्पून सिरका और एक स्पून सोडा डालना है। बोतल में थोड़ा सा पानी एड करके बोतल को बंद कर दीजिए। अब आपको वॉटर बॉटल को अच्छी तरह से हिलाना है। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद आप पानी की बोतल को धोकर साफ कर सकते हैं। इस क्लीनिंग ट्रिक की मदद से आपकी पानी की बोतल अंदर से चकाचक साफ हो जाएगी।
गौर करने वाली बात- अगर पानी की बोतल अक्सर गीली रहती है, तो हमेशा बोतल के अंदर नमी रहने की वजह से उसके अंदर से बदबू आने लगती है। पानी की बोतल में बदबू को पैदा होने से रोकने के लिए जब भी आप बोतल धोते हैं, तो आपको उसे अच्छी तरह से सुखाना चाहिए। आपको वॉटर बॉटल का ढक्कन तभी लगाना चाहिए, जब बॉटल पूरी तरह से सूख जाए।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।