Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बेकार समझकर फेंक देते हैं नींबू के छिलके, जान लें कितने काम के हो सकते हैं लेमन पील

बेकार समझकर फेंक देते हैं नींबू के छिलके, जान लें कितने काम के हो सकते हैं लेमन पील

Lemon Peel: क्या आप भी अक्सर नींबू का रस निकालकर नींबू के छिलके को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं? अगर हां, तो आपको लेमन पील के कुछ कमाल के यूज के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 06, 2025 11:30 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 11:30 pm IST
नींबू के छिलके- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK नींबू के छिलके

घर में जब भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, तो नींबू का रस निचोड़कर नींबू के छिलकों को फेंक दिया जाता है। क्या आप भी नींबू के छिलकों को बेकार समझते हैं? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आज हम आपको नींबू के छिलकों को यूज करने के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे। अगली बार नींबू के छिलकों को फेंकने की जगह आप इन कामों के लिए इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

बनाएं क्लीनिंग स्प्रे- नींबू के छिलकों को एक कंटेनर/जार में डालिए। अब इनके ऊपर सफेद सिरका डालकर जार को बंद कर दीजिए और लगभग 2 हफ्तों के लिए किसी ऐसी जगह पर रख दीजिए, जहां पर अंधेरा रहता हो। दो हफ्तों के बाद सिरके को छान लीजिए। एक स्प्रे बॉटल में छना हुआ सिरका और बराबर मात्रा में पानी भरकर मिक्स कर लीजिए।

कर सकते हैं साफ-सफाई- आप इस स्प्रे को साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन काउंटर की सफाई के लिए इस स्प्रे को यूज किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप टाइल्स को क्लीन करने के लिए भी इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। चिकनाई वाली किसी भी सतह को साफ करने के लिए नींबू के छिलकों से तैयार किया गया स्प्रे असरदार साबित हो सकता है।

इस्तेमाल करने का एक और तरीका- नींबू के छिलके में मौजूद तत्व नेचुरल क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। गंदे सिंक से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए भी नींबू के छिलकों को यूज किया जा सकता है। सबसे पहले सिंक को पानी से धो लीजिए। अब नींबू के छिलकों पर नमक छिड़कर इससे सिंक और नल को रगड़कर साफ कर लीजिए। कुछ ही मिनटों में सिंक और नल के दाग हट जाएंगे और सिंक से खुशबू आने लगेगी।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement