Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. चीनी में चींटी पड़ जाएं, तो अपनाएं ये बेहद आसान उपाय, भाग जाएंगी सारी चींटियां

चीनी में चींटी पड़ जाएं, तो अपनाएं ये बेहद आसान उपाय, भाग जाएंगी सारी चींटियां

Remove ants from sugar: कभी-कभी चीनी के डिब्बे के अंदर चींटियों की पूरी फौज ही घुस जाती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस उपाय को आजमाकर देख सकते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 06, 2025 09:24 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 09:24 pm IST
चीनी से चींटियां कैसे भगाएं?- India TV Hindi
Image Source : KNOCK KNOCK/YT/FREEPIK चीनी से चींटियां कैसे भगाएं?

चींटियों को मीठा बहुत पसंद होता है इसलिए मौका मिलते ही चींटियां मीठी चीजों को देखते ही उनके ऊपर हमला बोल देती हैं। क्या आपके किचन में रखे हुए चीनी के डिब्बे में भी कभी चींटियां घुसी हैं और फिर आपको चीनी को फेंकना पड़ा है? अगर हां, तो आप इस उपाय की मदद से चीनी को वेस्ट होने से बचा सकते हैं। आइए एक ऐसे नुस्खे के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जो चीनी में घुसी चींटियों को भगाने में कारगर साबित हो सकता है।

मददगार साबित होगा ये उपाय- चीनी के डिब्बे में चींटियां घुस जाएं, तो घबराए नहीं, बल्कि इस उपाय को आजमाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चींटियों को भगाने के लिए आप हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चींटियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको चीनी को डिब्बे से किसी थाली में निकाल लेना है।

भाग जाएंगी सारी चींटियां- आपको चीनी वाली इस थाली को हल्के गर्म पानी के बीच में रख देना है। आप भगोने में पानी गर्म करके, थाली को भगोने के ऊपर रख सकते हैं। भगोने में रखे पानी की गर्माहट की वजह से सारी चींटियां चीनी को छोड़कर भागने लगेंगी। चीनी से चींटियों को निकालने का ये बेहद आसान उपाय है। महज कुछ ही मिनटों के अंदर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। 

गौर करने वाली बात- अगर आप चीनी में चींटियों की एंट्री पर रोक लगाना चाहते हैं, तो आपको चीनी के डिब्बे को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा चीनी को स्टोर करने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। चींटियों को चीनी से दूर रखने के लिए आप लौंग, इलायची और तेजपत्ते जैसे गर्म मसालों के टुकड़ों को भी चीनी के डिब्बे में रख सकते हैं। चींटियों को चीनी से दूर रखने के लिए सही तरीके से चीनी को स्टोर करना बेहद जरूरी है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement