भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा के लिए IPL ऑक्शन से पहले मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। BCCI ने 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी को हुड्डा के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की जानकारी दी है। हुड्डा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। वह पिछले आईपीएल सीजन की तरह ही अभी भी संदिग्ध एक्शन वाले बॉलर्स की लिस्ट में बने हुए हैं। वह एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो जरूरत पड़ने पर पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। हुड्डा ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सात आईपीएल मैच खेले थे, लेकिन उनमें से किसी में भी गेंदबाजी नहीं की थी।
घरेलू टूर्नामेंट में बॉलिंग कर चुके हैं दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने पिछले आईपीएल सीजन से लेकर अब तक बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में छह ओवर फेंके हैं। दीपक ने रणजी ट्रॉफी में एक ओवर और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच ओवर गेंदबाजी की। आखिरी बार वह 8 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ बॉलिंग करते हुए नजर आए थे। अगर उन्हें फिर से संदिग्ध एक्शन के लिए बुलाया जाता है, तो उन पर आईपीएल में गेंदबाजी करने पर बैन लग सकता है। उन्होंने अहमदाबाद में उस मैच में तीन ओवर फेंके थे और 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
भारत के लिए टी-20 और वनडे खेल चुके हैं दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अब तक 10 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह भारत के लिए T20I में एक शतक भी लगा चुके हैं। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन के लिए उन्होंने एएल1 (ऑलराउंडर) कैटेगरी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है। एएल1 कैटेगरी में सात खिलाड़ी हैं, जिनमें वेंकटेश अय्यर, वानिंदु हसरंगा और रचिन रवींद्र जैसे स्टार प्लेयर्स का नाम शामिल है।
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन में इन प्लेयर्स का नाम भी है शामिल
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन वाले लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी जम्मू और कश्मीर के बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक है। उसका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। कर्नाटक के 29 साल के ऑफ-स्पिनर केएल श्रीजीत (ऑक्शन लिस्ट नंबर 354) पर आईपीएल में गेंदबाजी करने पर बैन लगाया गया है, उन पर पिछले सीजन में ही प्रतिबंध लगाया गया था। मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान (ऑक्शन लिस्ट में नंबर 345) भी आईपीएल में बैन किए गए बॉलर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच की कितने बजे से होगी शुरुआत, कहां देखें Live; जानिए सभी जानकारी
मोहम्मद सिराज के इस जेस्चर ने छुआ फैंस का दिल, POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किया कुछ ऐसा