Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज के इस जेस्चर ने छुआ फैंस का दिल, POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किया कुछ ऐसा

मोहम्मद सिराज के इस जेस्चर ने छुआ फैंस का दिल, POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किया कुछ ऐसा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 13, 2025 04:08 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 04:08 pm IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : PTI मोहम्मद सिराज

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वह व्हाइट बॉल टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। सिराज काफी समय से भारत की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 12 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद सिराज हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आए।

सिराज ने मुंबई के खिलाफ मैच में लिए तीन विकेट

मुंबई के खिलाफ मैच में तीन विकेट लेकर उन्होंने हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मैच में सिराज ने 3.5 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

हैदराबाद के लिए तन्मय अग्रवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

इस मैच की बात करें तो मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। मुंबई को जल्दी ऑलआउट करने में मोहम्मद सिराज की भूमिका काफी अहम रही। इस टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 11.5 ओवर में 9 विकेट रहते आसानी से जीत हासिल किया। हैदराबाद के लिए इस रनचेज में तन्मय अग्रवाल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। देखा जाए तो तन्मय ने जिस तरह की पारी खेली, वह भी POTM जीतने के हकदार थे। लेकिन अंत में ये अवॉर्ड सिराज को मिला।

सिराज ने तन्मय अग्रवाल के साथ शेयर किया POTM अवॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत शुरुआत से मुंबई की टीम पर दबाव बनाया, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं तन्मय को 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बावजूद कोई अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि POTM अवॉर्ड लेने के दौरान सिराज ने एक दिल छू लेने वाले काम किया। उन्होंने इस प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड को टीम के साथी खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल के साथ शेयर किया। सिराज के इस जेस्चर को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रही है।

यह भी पढ़ें

हार के बाद क्या बदलेगी भारतीय टीम की Playing 11? या फिर पुराने ढर्रे पर चलेंगे कप्तान सूर्या

T20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले ही PCB हुआ नाखुश, बेतुकी वजह से ICC से जताई नाराजगी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement