रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं। हालांकि, तारीफों के बीच फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। इनमें अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए आदित्य धर पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और फिल्म की तारीफ करते-करते यह भी कह दिया कि फिल्ममेकर होने के नाते, दर्शकों के सामने जो पेश किया जा रहा है, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए। ऋतिक के इस पोस्ट के चलते हंगामा मच गया, कई ने अभिनेता को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। इस सब हंगामे के बीच, अब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऋतिक के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है।
ऋतिक के कमेंट पर आदित्य धर का जवाब
ऋतिक रोशन के मिले-जुले रिव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य धर ने एक लिखा- ' धुरंधर के लिए आपके प्यार से मैं बहुत खुश हूं ऋतिक सर। हर कलाकार और हर विभाग ने अपना 100 प्रतिशत से भी अधिक योगदान दिया है, और आपकी सराहना पूरी टीम के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। उनकी कला को सराहने के लिए धन्यवाद। पार्ट 2 आ रहा है... और हम इस प्रोत्साहन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।'
धुरंधर पर ऋतिक का रिएक्शन
ऋतिक रोशन ने हाल ही में धुरंधर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था- 'मुझे सिनेमा पसंद है, ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी के भंवर में उतर जाते हैं और उसे अपने वश में कर लेते हैं, जब तक दिल खुल न जाए और वह पर्दे पर न उतर जाए। धुरंधर इसका एक उदाहरण है। मुझे फिल्म और कहानी बहुत पसंद आई, यही तो सिनेमा है। हालांकि, मैं इसकी राजनीति से सहमत नहीं हूं। मैं दुनिया के नागरिक के तौर पर फिल्म के निर्माताओं से उनकी जिम्मेदारियों पर बहस कर सकता हूं। फिर भी, सिनेमा के स्टूडेंट के रूप में मुझे ये फिल्म कितनी पसंद आई और मैंने इससे कितना कुछ सीखा, मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। अद्भुत।'

बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही धुरंधर
दूसरी तरफ धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म ने ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में तूफान खड़ा कर दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 7 ही दिनों में इसने दुनियाभर में 300 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 306.25 करोड़ कलेक्ट कर लिए हैं। वहीं सिनेमाघरों में धुरंधर का भौकाल अब भी जारी है।
ये भी पढ़ेंः बेटे के साथ कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, मेसी से करेंगे मुलाकात, साल्ट लेक स्टेडियम में जमा हुई फैन्स की भीड़