Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सोमवार को होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सोमवार को होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बावजूद 3.00 प्रतिशत शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर भरोसा जताया।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 14, 2025 05:54 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 05:54 pm IST
sbi, state bank of india, sbi mobile app, state bank of india mobile app, yono, yono mobile app, yon- India TV Paisa
Photo:PTI एसबीआई ग्राहकों को सोमवार से मिलेगा नया अनुभव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- SBI सोमवार को एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसका फायदा सभी ग्राहक उठा सकेंगे। जी हां, एसबीआई सोमवार को अपने मोबाइल ऐप YONO का नया वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। नए ऐप से एसबीआई ग्राहकों के कई काम पहले से भी ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएंगे। एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा YONO 2.0 एक बड़ा अपग्रेड है, जो ग्राहकों को पहले की तुलना में बेहतर एक्सपीरियंस देगा और बैंक के लिए एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि योनो के अपग्रेडेड वर्जन के सभी फीचर्स आने वाले 6 से 8 महीनों में धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगे।

नए ऐप से बैंक को भी होगा काफी फायदा

एसबीआई के चेयरमैन ने कहा, ''बैंक के नजरिए से योनो 2.0 डिजिटलाइजेशन का एक अहम आधार है, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए एक समान कोड है। इससे सभी चैनलों में निर्बाध एकीकरण संभव हुआ है और एसबीआई को नए प्रोडक्ट तेजी से पेश करने में मदद मिलेगी। बैंक योनो 2.0 का इस्तेमाल अपनी डिजिटल रीच और ग्राहकों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए करना चाहता है।'' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि योनो 2.0 में अकाउंट खोलने या किसी भी दूसरे ट्रांजैक्शन के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ब्रांच चैनलों पर एक समान और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित होगा।

रेपो रेट घटने के बाद एसबीआई ने भी सस्ता किया लोन

चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बावजूद 3.00 प्रतिशत शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर भरोसा जताया। ब्याज दर में कटौती के बाद एसबीआई ने भी रेपो से जुड़ी अपने लोन की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 7.90 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने सभी अवधियों के लिए MCLR में भी 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। एसबीआई चेयरमैन ने ये भी कहा कि बैंक को अगले 5–6 सालों में ऋण वृद्धि को आगे बढ़ाने और 15 प्रतिशत की पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए रखने के लिए इक्विटी पूंजी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement