Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज बने बल्लेबाजों के लिए काल, SMAT में विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी जीत

मोहम्मद सिराज बने बल्लेबाजों के लिए काल, SMAT में विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी जीत

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 14, 2025 08:09 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 08:09 pm IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : PTI मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रही है। इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। सिराज काफी समय से भारतीय टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह टीम में अपनी जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं। सिराज इस वक्त भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह अभी तक बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं।

सिराज ने राजस्थान के दो बल्लेबाजों को किया आउट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में कहर बरपा रहे हैं। सिराज ने इससे पहले मुंबई के खिलाफ मैच में 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। अब राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने महिपाल लोमरोर और राहुल चाहर को आउट किया। सिराज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार खुद को साबित कर रहे हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि सिलेक्टर्स उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका देते हैं या नहीं।

राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 179 रन का टारगेट रखा था। राजस्थान की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए थे। उनके अलावा कुणाल सिंह राठौर ने 27, मुकुल चौधरी ने 20 और कमलेश नगरकोटी ने 29 रन का योगदान दिया। सिराज के अलावा इस मैच में चामा मिलिंद और तनय त्यागराजन ने 3-3 विकेट लिए।

तन्मय अग्रवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

179 रन के जवाब में हैदराबाद के लिए तन्मय अग्रवाल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। 41 गेंदों की अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा राहुल बुद्धि ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए। हैदराबाद ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। तन्मय को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। SMAT के सुपर लीग ग्रुप बी में हैदराबाद की टीम 2 मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। अब उनका अगला मैच 16 दिसंबर को हरियाणा से होगा।

यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से किया कमाल, विकेट लेकर तोड़ी अहम साझेदारी

IND vs PAK: कौन हैं 19 साल के आरोन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 85 रनों की बेहतरीन पारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement