भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त दुबई में एशिया कप टूर्नामेंट खेल रही है। इस टूर्नामेंट में 14 दिसंबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ मैच वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला। लेकिन गेंदबाजी में वैभव ने कमाल करते हुए पहले ही ओवर में एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने फरहान युसूफ को आउट करके 47 रनों की अहम साझेदारी तोड़ी। यह इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का पहला विकेट है।
वैभव सूर्यवंशी ने फरहान युसूफ को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 241 रन का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 30 के स्कोर तक पाकिस्तान के टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए फरहान युसूफ और हुजैफा अहसान के बीच 47 रन की साझेदारी हुई। एक वक्त ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बनते जा रही थी। लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही ओवर में फरहान युसूफ को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया।
बल्लेबाजी में नहीं चला था वैभव का बल्ला
वैभव सूर्यवंशी ने फरहान युसूफ को आउट करके इस मैच का अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने फरहान को नमन पुष्पक के हाथों कैच आउट करवाया। वह 34 गेंदों में 23 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। इससे पहले बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो वहां उन्होंने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। इस मैच में वैभव भले ही बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन गेंदबाजी में बड़ा विकेट लेकर उन्होंने अपना योगदान दिया।
टीम इंडिया के लिए एरोन जॉर्ज ने खेली 85 रन की पारी
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने के बाद भारत ने रन रेट को मेंटेन करने की कोशिश की लेकिन टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। कप्तान आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली। वह 10वें ओवर में सैयाम के हाथों आउट हो गए। इसके बाद आरोन जॉर्ज और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला और समझदारी से खेलते हुए भारत को 15वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। बारिश के कारण ये मैच 49 ओवर का हुआ। हालांकि, भारतीय टीम पूरे 49 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और अंत में 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एरोन जॉर्ज ने 88 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू
IND vs PAK: कौन हैं 19 साल के आरोन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 85 रनों की बेहतरीन पारी