अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण के तहत मुंबई पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इवेंट में मेसी ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। साथ ही वो फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री से भी मिले। इस दौरान वह डी पॉल और लुइस सुआरेज के साथ मिलकर कुछ बच्चों के साथ रोंडो खेलते हुए नजर आए।
सचिन तेंदुलकर ने मेसी को गिफ्ट में दी जर्सी
सचिन तेंदुलकर ने इस मुलाकात के दौरान अपनी टीम इंडिया की जर्सी लियोनल मेसी को गिफ्ट दी। इसमें सचिन का ऑटोग्राफ था। मेसी और सचिन ने साथ में फोटो खिंचवाई। इसके बाद मेसी ने सचिन तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट में दी। इससे पहले लियोनेल मेसी भारत के स्टार फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से मिले। इन दोनों को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का सैलाब देखने को मिला था। आपको बता दें कि जब लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए तो यह किसी खेल प्रेमी के लिए ड्रीम कम ट्रू मोमेंट जैसा था।
तेंदुलकर ने इस कार्यक्रम के दौरान फैंस को कहा कि मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं। इस स्टेडियम में मेरे कई सपने पूरे हुए हैं। आपके सपोर्ट के बिना हम 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में इस मैदान पर वे सुनहरे पल कभी नहीं देख पाते। उन्होंने कहा कि और आज इन तीनों का यहां होना वास्तव में मुंबई, मुंबईवासियों और भारत के लिए एक सुनहरा पल है।
कोलकाता से हुई थी मेसी के भारत दौरे की शुरुआत
मेसी के इस भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में मेसी ने शनिवार को अपने स्टेच्यू का उद्घटान किया। हालांकि, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर वबाल मचा। दर्शकों ने स्टेडियम में उत्पात मचा दिया। इस बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुस्से में दिखीं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। अब अपने दौरे के तीसरे दिन मेसी दिल्ली पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें
भारतीय बल्लेबाज के सिर में लगी गेंद, फिर भी क्रीज पर डटा रहा; पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई हिम्मत
पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू