Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत, फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देशों ने की ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमले की सख्त निंदा, इजरायल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत, फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देशों ने की ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमले की सख्त निंदा, इजरायल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के बांडी बीच पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले की भारत, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने कड़ी निंदा की है। इस हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 29 से ज्यादा घायल हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 14, 2025 05:53 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 06:10 pm IST
सिडनी हमले की तस्वीर। - India TV Hindi
Image Source : AP सिडनी हमले की तस्वीर।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर रविवार को एक यहूदी आयोजन के दौरान हुए आतंकवादी हमले की फ्रांस और ब्रिटेन ने सख्त निंदा की है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज हुए भयावह आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। भारत की ओर से मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।"

जयशंकर ने भी हमले पर जताया दुःख

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

फ्रांस और ब्रिटेन ने भी कड़ी निंदा

फ्रांस और ब्रिटेन ने भी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदियों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "सिडनी में हनुक्का मनाने के लिए एकत्रित परिवारों पर एक यहूदी-विरोधी आतंकवादी हमला हुआ। पीड़ितों, घायलों और उनके प्रियजनों के प्रति फ्रांस अपनी संवेदना व्यक्त करता है। हम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के दर्द में शामिल हैं और यहूदी-विरोधी घृणा के खिलाफ अथक संघर्ष जारी रखेंगे, जो हमें सभी को चोट पहुंचाती है, चाहे वह कहीं भी हो।"

वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया से गहरा दुखद समाचार। यूनाइटेड किंगडम बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है। मैं इस पूरी स्थिति पर लगातार अपडेट प्राप्त कर रहा हूं।"

हमले में 11 लोगों की हुई मौत

सिडनी के बांडी बीच पर दो बंदूकधारियों ने कम से कम 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसे आतंकवादी हमला घोषित किया गया। एक बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। संयुक्त अरब अमीरात में एक उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के इतर अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की हालत गंभीर है। एक बड़ा आपातकालीन बचाव अभियान चल रहा है, जिसमें घायलों को एम्बुलेंस में लादा जा रहा है। न्यू साउथ वेल्स राज्य के पुलिस आयुक्त माल लैन्यन ने कहा कि कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो पुलिस अधिकारी भी हैं। 

यहूदी थे निशाने पर

राज्य के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा, “यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।”लैन्यन ने कहा कि निशाना बनाए गए आयोजन और इस्तेमाल किए गए हथियारों के कारण इस नरसंहार को आतंकवादी हमला घोषित किया गया है। सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर “हनुक्का बाय द सी” नामक आयोजन में एकत्र हुए थे, जो हनुक्का यहूदी त्योहार की शुरुआत मना रहा था। 


घटनास्थल से विस्फोटक उपकरण भी बरामद

पुलिस ने कहा कि उनका जांच और तलाशी अभियान “जारी" है और आसपास मिले “कई संदिग्ध वस्तुओं" की विशेषज्ञ अधिकारी जांच कर रहे हैं, जिनमें संदिग्ध के एक वाहन में मिला एक इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण भी शामिल है। आपातकालीन सेवाओं को शाम करीब 6:45 बजे कैंपबेल परेड पर गोलियां चलने की रिपोर्ट्स पर बुलाया गया। स्थानीय समाचार माध्यमों ने व्यथित और खून से लथपथ प्रत्यक्षदर्शियों से बात की। लैन्यन ने कहा कि गोलीबारी से मरने वालों की संख्या “अस्थिर" है और घायल लोग अभी भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मिन्स ने सिडनी में पत्रकारों से कहा, “आज रात ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय के लिए हमारा दिल रो रहा है।”“मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि इस प्राचीन छुट्टी को मनाते हुए अपने प्रियजनों को मरते देखने का उन्हें कितना दर्द हो रहा होगा।”

इजरायल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत में इजरायली दूतावास ने कहा, "हम यहूदी त्योहार हनुक्का के दौरान सिडनी के बॉन्डीबीच पर हुए भयावह हमले की कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जो लोग 'इंतिफादा का वैश्विककरण' करने का आह्वान कर रहे हैं, वे वास्तव में वैश्विक स्तर पर निर्दोष यहूदियों की हत्या का आह्वान कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement