Post Office PPF Scheme: केंद्र सरकार देश के नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है, जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलती है। पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम, उन्हीं बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ, लंबे समय से चली आ रही एक लोकप्रिय बचत योजना है, जिसे केंद्र सरकार चलाती है। पीपीएफ स्कीम पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप पीपीएफ स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आपको एक साल में कम से कम एक बार पैसे जमा करना होता है। इसके अलावा, आप अपनी सुविधा के लिए पीपीएफ खाते में हर साल एकमुश्त पैसा जमा कर सकते हैं या फिर अधिकतम 12 किस्तों में भी निवेश जारी रख सकते हैं।
सिर्फ 500 रुपये के सालाना निवेश के साथ भी खुल सकता है पीपीएफ खाता
पीपीएफ स्कीम के तहत, एक साल में कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्यॉर हो जाता है। पीपीएफ खाते को पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है। अगर आप अपने पीपीएफ खाते में हर महीने 7000 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना निवेश 84,000 रुपये हो जाएगा। पीपीएफ स्कीम में सालाना 84,000 रुपये का निवेश करें तो 15 साल बाद यानी मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 22,78,197 रुपये मिलेंगे, जिसमें आपके निवेश के 12,60,000 रुपये और ब्याज के 10,18,197 रुपये शामिल हैं।
पीपीएफ खाते पर मिलती है लोन की सुविधा
पीपीएफ खाते के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। जी हां, पीपीएफ खाते के साथ आपको आसानी से लोन भी मिल सकता है। हालांकि, आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा। आपको हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे। अगर आप एक साल में कम से कम 500 रुपये भी जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा। लेकिन, यहां टेंशन लेने की कोई बात नहीं है क्योंकि इसे जुर्माना देकर फिर से एक्टिव किया जा सकता है। पीपीएफ खाता खुलवाने की तारीख से 5 साल तक आप इस खाते से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। 5 साल के बाद कुछ खास परिस्थितियों जैसे- गंभीर बीमारी, बच्चों की पढ़ाई के लिए ही पीपीएफ खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































