Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ''हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे'', राहुल गांधी ने दी चेतावनी

''हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे'', राहुल गांधी ने दी चेतावनी

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के साथ कथित वोट चोरी का मुद्दा सियासी तूफान बन गया, जहां राहुल गांधी ने सरकार, आरएसएस और चुनाव आयोग पर “सच बनाम झूठ” की लड़ाई का ऐलान किया।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 14, 2025 04:29 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 04:34 pm IST
rahul gandhi speech- India TV Hindi
Image Source : @INCINDIA/TWITTER रामलीला मैदान की रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा।

नई दिल्ली: लोकतंत्र की जमीन पर राजनीतिक टकराव अब खुलकर सामने सड़क पर आ गया है। कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज (रविवार को) दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली की। इसमें संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, आरएसएस और निर्वाचन आयोग पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने इसको “सच बनाम झूठ की लड़ाई” बताया। राहुल और प्रियंका गांधी के तेवर मंच से साफ थे कि यह महज एक आरोप नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का युद्ध है, जिसमें कांग्रेस सरकार और व्यवस्था को चुनौती देने के मूड में है। इस आर्टिकल में पढ़ें कि राहुल और प्रियंका गांधी ने कथित वोट चोरी के खिलाफ रैली में क्या-क्या कहा?

राहुल ने EC पर लगाया पक्षपात का आरोप

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सरकार है, वे वोट चोरी में शामिल हैं। हम सच के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और पीएम मोदी, आरएसएस सरकार को सत्ता से हटा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये दिए, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सत्य और असत्य की इस जंग में, चुनाव आयोग बीजेपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।

राहुल ने निर्वाचन आयुक्तों को दी ये चेतावनी

राहुल गांधी ने ये भी कहा, ''चुनाव आयोग को छूट देने के लिए नया कानून लाया गया है, हम इस कानून को बदल देंगे और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ये हो सकता है इन सब चीजों में वक्त लगे, लेकिन हिंदुस्तान में सच की जीत होगी। हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पीएम मोदी और अमित शाह को हराएंगे।''

जनता के मुद्दों पर बात नहीं करती सरकार- प्रियंका

कांग्रेस सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ''संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने SIR, वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार नहीं मानी। आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले ''वंदे मातरम्'' पर चर्चा करेंगे, फिर SIR और वोट चोरी पर बात करेंगे। सदन में हम ''वंदे मातरम्'' पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी।''

दिल के कमजोर लोग पार्टी छोड़ गए- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''आज हालात ये हैं कि पिछले आम चुनाव में मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया। कांग्रेस का बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया। भ्रष्टाचार के नाम पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए। जिन लोगों का दिल कमजोर था, जो इस दबाव को सह नहीं पाए वो BJP में शामिल हो गए। जैसे-जैसे लोग BJP में शामिल होते गए, BJP की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ होते गए।''

ये भी पढ़ें-

"2017 के पहले यूपी में बिजली नहीं थी, क्योंकि डकैती अंधेरे में ही होती है", CM योगी का विपक्ष पर करारा हमला

पंकज चौधरी ने संभाली यूपी बीजेपी की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में सत्ता का पावर सेंटर बना गोरखपुर

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement