Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंकज चौधरी ने संभाली यूपी बीजेपी की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में सत्ता का पावर सेंटर बना गोरखपुर

पंकज चौधरी ने संभाली यूपी बीजेपी की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में सत्ता का पावर सेंटर बना गोरखपुर

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के पास पंचायत चुनाव के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की अग्निपरीक्षा रहेगी। पंकज चौधरी बीजेपी के दिग्गज नेता हैं, वह 7 बार के सांसद हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 14, 2025 12:35 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 02:01 pm IST
पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले पंकज चौधरी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। पंकज चौधरी के प्रस्तावकों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम भी थे।

पार्टी ने जो दी जिम्मेदारी, उसे निभाएंगे- पंकज चौधरी

पंकज चौधरी के खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। इस वजह से उनका निर्विरोध चुना गया है। इंडिया टीवी ने पहले ही आपको बता दिया था कि पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष होंगे। इंडिया टीवी की खबर पर आज औपचारिक मुहर भी लग गई है। इससे पहले इंडिया टीवी से बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बखूबी निभाएंगे।

गोरखपुर बना यूपी में सत्ता का पावर सेंटर

पंकज चौधरी के यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद, ये कहा जा रहा है कि यूपी में सत्ता का पावर सेंटर गोरखपुर बन गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर से हैं। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भी गोरखपुर से ही बनने जा रहे हैं। 

पंकज चौधरी को बनाया गया योगी के विजय रथ का सारथी

उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव हैं। उससे पहले पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी की कमान सौंपी गई है। आखिर बीजेपी ने पंकज चौधरी को 2027 के लिए योगी के विजय रथ का सारथी क्यों बनाया है?  आइये इसे समझिए...

कुर्मी वोटर पर है बीजेपी की नजर

पंकज चौधरी OBC के कुर्मी जाति से आते हैं। यूपी में 8 प्रतिशत से ज्यादा कुर्मी आबादी है। प्रदेश में कुर्मी आबादी करीब 50 सीट पर जीत हार तय करती है। लोकसभा चुनाव के दौरान कुर्मी वोटर्स बीजेपी से छिटके थे। बीजेपी अब उसी कुर्मी वोटर्स को दोबारा अपने पक्ष में लाने के लिए पंकज चौधरी को ये जिम्मेदारी सौंपी है। 

7 बार के सांसद हैं पंकज चौधरी

पंकज चौधरी ने निगम पार्षद से राजनीति की शुरुआत की और 7 बार सांसद रहे। केंद्र में मंत्री रहे और अब यूपी बीजेपी की कमान संभाल ली है। पंकज चौधरी प्रदेश में बड़ा नाम हैं। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 2027 का चुनाव उनके लिए काफी अहम होने वाला है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement