Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK U19: भारतीय टीम का अब तक रहा है शानदार रिकॉर्ड, पाकिस्तान को इतनी बार किया है चारों खाने चित्त

IND vs PAK U19: भारतीय टीम का अब तक रहा है शानदार रिकॉर्ड, पाकिस्तान को इतनी बार किया है चारों खाने चित्त

IND vs PAK U19: भारत और पाकिस्तान की टीम की अंडर-19 टीम के बीच में जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2026 04:11 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 04:57 pm IST
IND vs PAK U19- India TV Hindi
Image Source : AFP भारत बनाम पाकिस्तान

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक फरवरी को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच में सुपर सिक्स का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच में सेमीफाइनल में पहुंचने पर नजरें रहेंगी, जिसमें टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम का अभी तक इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में अजेय अभियान देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने चार मैच खेले हैं और सभी को जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं पाकिस्तान टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी चार मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ तीन को जीतने में कामयाब रहे हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 में अब तक कैसा रिकॉर्ड रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

टीम इंडिया का रहा है अब तक दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 फॉर्मेट में उपलब्ध डेटा के अनुसार पहला मुकाबला साल 1988 में खेला गया था, जिसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 बार भिड़ंत अलग-अलग टूर्नामेंट में देखने को मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें भारतीय टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। टीम इंडिया ने अंडर-19 में पाकिस्तान के खिलाफ 29 में से 16 मुकाबलों को अपने नाम किया है, तो वहीं पाकिस्तान अंडर-19 टीम सिर्फ 12 मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था। दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मुकाबलों के हुए परिणाम को देखा जाए तो उसमें भारतीय टीम ने जहां 6 बार जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ चार मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है।

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर रहेगी नजरें

पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में होने वाले मैच में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत हासिल करनी है। वहीं इस मैच में एकबार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे के प्रदर्शन पर रहने वाली है। टीम इंडिया के लिए अभी तक इस वर्ल्ड कप में सूर्यवंशी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उनसे की जा सकती है।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड

भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

पाकिस्तान - फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, डेनियल अली खान, हमजा जहूर, हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सैय्यम, मोहम्मद शयान, नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब।

ये भी पढ़ें

विराट-रोहित वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव, 33 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा

11 साल पहले किया था डेब्यू, नहीं खेला एक भी विश्व कप, इस बार भी मंडरा रहे खतरे के बादल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement