बाबर आजम का फार्म पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। बीबीएल में तो उनका बल्ला नहीं ही चला, अब जब पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, उसमें भी बाबर ज्यादा रन नहीं बना पाए। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, इसे बाबर को और भी झटका लग सकता है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है टी20 मैचों की सीरीज
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इसका पहला मैच पाकिस्तान ने छोटे स्कोर के बाद भी 22 रन से जीत लिया। इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वे बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाए, लेकिन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जरूर उन्होंने की। सलमान अली ने 27 बॉल का सामना किया और 39 रन बनाए। इस दौरान आगा ने चार छक्के और एक चौका लगाया। वे टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 40 रन बनाकर सैम अयूब ही उनसे ज्यादा रन बना पाए।
सलमान अली आगा तीसरे नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, बाबर जाएंगे नीचे
इस बीच अब जहां तक बाबर आजम को झटके की बात की जाए तो कप्तान सलमान अली आगा ने कहा है कि वे आने वाले मैचों में भी तीन नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अभी तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मैच बाकी हैं। इसके बाद जब सात फरवरी से टी20 विश्व कप खेला जाएगा तो उसमें भी सलमान तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे। यानी कुल मिलाकर ये साफ हो गया है कि बाबर आजम को टॉप नहीं बल्कि मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी।
बाबर आजम ने ज्यादातर वक्त टॉप आर्डर में ही बल्लेबाजी की है
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी इस वक्त सैम अयूब और साहिबजादा फरहान कर रहे हैं, इसके बाद तीसरे नंबर पर सलमान अली आएंगे। यानी टॉप 3 में बाबर की जगह नहीं बन रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर आजम नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसमें उन्होंने 20 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। बाबर अगर स्क्वाड में हैं तो प्लेइंग इलेवन का तो हिस्सा रहेंगे, लेकिन वे काफी नीचे खेलने आएंगे। जबकि अगर बाबर के टी20 करियर पर नजर डालें तो पता चलेगा कि वे ज्यादातर वक्त टॉप 3 में ही बल्लेबाजी करते रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, महली बियर्डमैन, मैट रेनशॉ, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, कूपर कॉनोली
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, ख्वाजा नफे, नसीम शाह।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की जीत पर गदगद हुए शहबाज शरीफ, आकाश चोपड़ा ने हकीकत बता होश ठिकाने लगा दिए
11 साल पहले किया था डेब्यू, नहीं खेला एक भी विश्व कप, इस बार भी मंडरा रहे खतरे के बादल