Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए 2 बड़े बदलाव, सैमसन को नहीं मिली जगह, अक्षर पटेल हुए बाहर

IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए 2 बड़े बदलाव, सैमसन को नहीं मिली जगह, अक्षर पटेल हुए बाहर

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 14, 2025 06:57 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 06:57 pm IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें सभी को उम्मीद संजू सैमसन की वापसी पर टिकी हुई थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। वहीं अक्षर पटेल जिनको पिछले मुकाबले में नंबर तीन की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था उनको इस मैच में नहीं खिलाने का फैसला लिया गया है।

जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते घर वापस गए

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर सूर्या ने बताया कि वह निजी कारणों के चलते घर वापस गए हुए हैं। हमने प्लेइंग 11 में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला लिया है। सूर्या ने इसके अलावा पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा कि ये विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है जिसमें दूसरी पारी में भी अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अभी से ही थोड़ी ओस है जो आगे और भी देखने को मिलेगी। हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम किस तरह से वापसी करते हैं। 

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 तीसरे टी20 मैच में

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग 11 में किए तीन बदलाव

भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसमें अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि डेविड मिलर, लूथो सिंपामला और जॉर्ज लिंडे की जगह पर कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स को खिलाने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया धोबी पछाड़, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखा जमीन-आसमान का अंतर

वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से किया कमाल, विकेट लेकर तोड़ी अहम साझेदारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement