Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया धोबी पछाड़, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखा जमीन-आसमान का अंतर

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दिया धोबी पछाड़, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखा जमीन-आसमान का अंतर

IND vs PAK: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया की धमाकेदार 90 रनों से जीत देखने को मिली है, जिसमें पाकिस्तानी टीम किसी भी स्तर पर खेल में उनकी बराबरी पर नहीं दिखाई दी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 14, 2025 06:16 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 06:30 pm IST
IND vs PAK U19 Asia Cup 2025- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/X भारत बनाम पाकिस्तान अंडर19 एशिया कप

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच दुबई के आईसीसी अकेडमी में एशिया कप अंडर-19 में ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया का गेंद और बल्ले दोनों से इस मैच में दबदबा देखने को मिला और वह 90 रनों से मैच जीतने में कामयाब रहे। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर्स में 240 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसमें आरोन जॉर्ज के बल्ले से 85 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दी और वह 41.2 ओवर्स में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश और कनिष्क का कमाल देखने को मिला।

दीपेश और कनिष्क की गेंदों के आगे नतमस्तक हो गए पाकिस्तानी बल्लेबाज

भारतीय टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को 241 रनों का टारगेट दिया था जो उन्हें 49 ओवर्स में चेज करना था। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की तरफ से इस मैच में काफी धीमी शुरुआत देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 8 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने पहली ही गेंद पर समीर मिन्हास का विकेट हासिल करने के साथ भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दीपेश ने अली हसन और अहमद हुसैन को भी अपना शिकार बनाया। वहीं स्पिनर कनिष्क चौहान ने भी गेंदबाजी अटैक पर आते ही उस्मान खान के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया। भारतीय टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने अपनी आधी टीम 77 के स्कोर तक गंवा दी थी।

हुजैफा अहसन ने एक छोर से पाकिस्तानी टीम की पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया जिसमें उनके बल्ले से 70 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन वह टीम को शर्मनाक हार से बचाने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी अंडर-19 टीम 41.2 ओवर्स में 150 रन बनाकर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं किशन कुमार सिंह ने 2 विकेट जबकि खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

एशिया कप अंडर-19 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली 90 रनों की बड़ी जीत के साथ अब भारतीय टीम ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है, जिसमें उनका नेट रनरेट 3.240 का है। वहीं पाकिस्तान टीम अब 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम इंडिया को अब अपना अगला मुकाबला 16 दिसंबर को मलेशिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलना है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement