उत्तराखंड के खटीमा में युवक की हत्या के मामले में आरोपी का हाफ एनकाउंटर कर दिया गया। तुषार की हत्या के मुख्य आरोपी हाशिम का हाफ एनकाउंटर किया गया है। खटीमा पुलिस ने ये कार्रवाई की है। हाशिम के पैर में गोली लगी है। इसके बाद झनकट चौकी क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई। खटीमा में रविवार को बीएनएस की धारा 163 लगा दी गई है।
गुस्साए लोगों ने हमलावर की दुकान में लगाई आग
उत्तराखंड के खटीमा में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान में आग लगा दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू किया है।
पुलिस बल को किया गया तैनात
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चाकूबाजी में गई तुषार की जान
शुक्रवार रात्रि खटीमा रोडवेज परिसर में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद के दौरान चली चाकूबाजी में 23 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आरोपी के पिता की दुकान पर चला बुलडोजर
घायलों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है, तुषार की हत्या जिस स्थान पर हुई घटनास्थल पर बुलडोजर भी चलाया गया। घटनास्थल पर ही आरोपी के पिता की चाय की दुकान थी साथ ही कई दुकान हैं, सब पर बुलडोजर चलाया गया।