Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सिडनी के बॉन्डी बीच पर बड़ा आतंकी हमला, 16 लोगों की मौत; भगदड़ और चीख-पुकार का VIDEO आया सामने

सिडनी के बॉन्डी बीच पर बड़ा आतंकी हमला, 16 लोगों की मौत; भगदड़ और चीख-पुकार का VIDEO आया सामने

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 29 से ज्यादा घायल हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 14, 2025 02:40 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 06:40 am IST
सिडनी में गोलीबारी के बीच मची भगदड़। - India TV Hindi
Image Source : X@RT_COM सिडनी में गोलीबारी के बीच मची भगदड़।

सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इसमें दो बंदूकधारियों हनुक्का त्योहार मनाने को जुटे यहूदियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मौके पर दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हिस्टीरिकल चीखें सुनीं और लोग इधर-उधर भागते दिखे। अब तक 16 लोगों की हमले में मौत हो गई है। जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। वीडियो में कुछ लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें अन्य व्यक्तियों द्वारा सीपीआर देते देखा जा सकता है। मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार मची है।

एक हमलावर मारा गया

अधिकारियों के अनुसार सिडनी में फायरिंग से दहशत मचाने वाला एक हमलावर मारा गया है। जबकि दूसरा घायल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले के आतंकी होने की आशंका है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसे आतंकवादी हमला घोषित नहीं किया गया है। मारे गए हमलावर को नाम नावीद अकरम बताया जा रहा है। 

मौके पर मची अफरातफरी

गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची है। लोग तेजी से सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते और आड़ लेकर छुपते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई अन्य वीडियो में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है। गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और दहशत का माहौल देखा जा रहा है।  

यहूदियों का हनुक्का त्योहार मनाने जुटे थे लोग

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि बॉन्डी बीच पर एक "घटना" चल रही है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने तथा मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति से आश्रय लेने की अपील की है। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं, लेकिन ऑपरेशन अभी जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, काले कपड़ों में दो बंदूकधारी एक ब्रिज पर दिखे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। कम से कम एक दर्जन से लेकर 50 तक गोलियों की आवाजें सुनी गईं। लोग बीच से भागते हुए दिखे और पुलिस सायरन गूंजते रहे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह हमला हनुक्का (यहूदी त्योहार) के उत्सव के दौरान हुआ, जहां चबाड ऑफ बॉन्डी द्वारा आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट चल रहा था।

पीएम अल्बनीज ने पुलिस को दिया सख्ती का निर्देश

एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में 10 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने अफवाहें न फैलाने की चेतावनी दी है और कहा कि अन्य जगहों पर कोई घटना नहीं हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर कहा, "बॉन्डी में दृश्य चौंकाने वाले और पीड़ादायक हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रही हैं। "यह घटना ऑस्ट्रेलिया के लिए दुर्लभ है, जहां बंदूक नियंत्रण सख्त हैं। जांच जारी है, और अधिकारी लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना। यह एक दुखद दिन है।" वहीं न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इसे "गंभीर रूप से परेशान करने वाला" हादसा बताया है

हमले पर आया इजरायल का रिएक्शन

सिडनी में यहूदियों पर हुए हमले पर इजरायल का पहला रिएक्शन सामने आया है। इजरायली विदेश मंत्रालय की ओर से गिदोन सार ने एक्स पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का उत्सव के दौरान हुए जानलेवा गोलीबारी हमले से मैं स्तब्ध हूँ। ये पिछले दो वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर फैले यहूदी-विरोधी हिंसक कृत्यों का परिणाम हैं, जिनमें आज "इंतिफादा का वैश्वीकरण करो" जैसे यहूदी-विरोधी और भड़काऊ नारे भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार, जिसे अनगिनत चेतावनियाँ मिली थीं, को अब होश में आना चाहिए!"

यह भी पढ़ें

Sudan में UN सुविधा केंद्र पर बड़ा हमला, बांग्लादेश के 6 शांतिरक्षकों की मौत

बांग्लादेश में फिर हिंसा ने लिया विकराल रूप, घबराए निर्वाचन आयोग ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement