-
Image Source : X/@AdityaDharFilms
अक्षय खन्ना अब 'धुरंधर' में अपने रहमान डकैत के किरदार और FA9LA पर अपने जबरदस्त डांस के लिए हर तरफ छाए हुए हैं। जहां देखो वहां अक्षय खन्ना और उनके अभिनय की चर्चा है। अक्षय और उनके दिवंगत पिता विनोद खन्ना को तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके परिवार में और भी सदस्य हैं, जिन्हें वो नेम और फेम नसीब नहीं हुआ, जो अक्षय खन्ना को नसीब हुआ।
-
Image Source : X/@instantbollywood
विनोद खन्ना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं। विनोद खन्ना ने गीतांजली से पहली शादी की, जिनसे उनके दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल हुए, जो आज फिल्मी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। अक्षय इन दिनों धुरंधर को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं राहुल भी किसी ना किसी प्रोजेक्ट के चलते चर्चा में बने ही रहते हैं।
-
Image Source : instagram/@svkhanna
लेकिन, अचानक ही गीतांजली के साथ विनोद खन्ना के रिश्ते में दरार आने लगी और 1985 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद विनोद खन्ना ओशो रजनीश के आश्रम चले गए और फिर वहां से वापस आए तो 1990 में कविता दफ्तरी से शादी कर ली, जिनसे उनका एक बेटा साक्षी और एक बेटी श्रद्धा खन्ना हुए।
-
Image Source : instagram/@svkhanna
साक्षी खन्ना, भले ही विनोद खन्ना के बेटे और अक्षय खन्ना के सौतेले भाई हैं, लेकिन इस स्टारकिड ने आज तक सफलता का स्वाद नहीं चखा है। उन्होंने फिल्मों में असिस्टेंट के रूप में काम किया और एक्टिंग भी की, लेकिन जब हीरो बनने की बारी आई तब प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और साक्षी का हीरो बनने का सपना भी धरा का धरा रह गया।
-
Image Source : instagram/@svkhanna
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वे मिलन लूथरिया की फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, जिसके बाद फिल्ममेकर ने भी इस बात पर निराशा जाहिर की थी और साक्षी की जमकर तारीफ भी की थी।
-
Image Source : instagram/@svkhanna
अपने एक्टिंग करियर पर लगे ब्रेक के बाद साक्षी ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया और फिर पिता विनोद खन्ना की ही तरह आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ा, जिसके चलते दुनिया को लेकर उनका नजरिया काफी बदल गया। अब साक्षी चकाचौंध से दूर रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव हैं और कभी-कभार अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।
-
Image Source : instagram/@svkhanna
साक्षी जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, उन्हें एक कॉम्प्लीमेंट जरूर मिलता है और वो ये कि वे हूबहू अपने पिता और दिंवगत अभिनेता विनोद खन्ना की तरह लगते हैं। लुक्स के मामले में साक्षी बिलकुल विनोद खन्ना पर गए हैं, जिसके चलते उन्हें देखकर अक्सर फैंस को दिवंगत अभिनेता की याद आ जाती है।