ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बलिअंता बाजार इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। देर रात अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे बाजार इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस आग में कई कीमती गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
कई गाड़ियों में लगी आग
जानकारी के अनुसार, रात के समय बाजार लगभग बंद था, तभी आग की लपटें उठती दिखाई दीं। देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में एक ट्रक, एक बलेनो कार, एक ऑटो, एक मॉडलिंग जीप, एक पिकअप वैन और एक पैसेंजर ऑटो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। आग की ऊंची लपटों और धुएं से आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
आग लगाती दिखी महिला
खबर मिलते ही बलिअंता अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोक लिया गया। इस बीच घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया। वीडियो में एक महिला को ट्रक के पास आग लगाते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फुटेज में देखा जा सकता है कि, महिला पहले ट्रक के केबिन के नीचे की तरफ आग लगाती है और फिर आगे बढ़कर ट्रक के बकेट के पास जाकर दोबारा आग लगाती दिखाई देती है। इसके कुछ ही समय बाद आग तेजी से फैल जाती है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक महिला को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और आग लगाने के पीछे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। (इनपुट- शुभम कुमार)
यह भी पढ़ें-
मर गई इंसानियत! मृत महिला के गले से निकाल गए सोने के आभूषण, सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथ में धारदार हथियार लेकर शख्स ने दी धमकी, केक काटते हुए बनाया वीडियो; पुलिस ने सिखाया सबक