Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. हाथ में धारदार हथियार लेकर शख्स ने दी धमकी, केक काटते हुए बनाया वीडियो; पुलिस ने सिखाया सबक

हाथ में धारदार हथियार लेकर शख्स ने दी धमकी, केक काटते हुए बनाया वीडियो; पुलिस ने सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर धारदार हथियार के साथ धमकी देते हुए वीडियो बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया। पुलिस ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की, जिसके बाद आरोपी माफी मांगता नजर आया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 14, 2025 06:23 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 06:23 pm IST
माफी मांगता दिखा आरोपी। - India TV Hindi
Image Source : FB/ROURKELAPOLICE माफी मांगता दिखा आरोपी।

ओडिशा के राउरकेला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर डाला गया एक धमकी भरा जन्मदिन का वीडियो युवक को भारी पड़ गया। सार्वजनिक जगह पर हथियार दिखाकर जन्मदिन मनाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है। राउरकेला के मालगोदाम बस्ती में रहने वाले एक युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाया। जश्न के दौरान युवक ने हाथ में धारदार हथियार पकड़ा हुआ था और धमकी भरी बातें कहते हुए केक काटा। यह पूरा घटनाक्रम सार्वजनिक सड़क पर हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया ।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखी गई, क्योंकि यह एक सार्वजनिक जगह पर किया गया ऐसा कृत्य था जिससे शांति भंग होने और लोगों में डर का माहौल बनने की आशंका थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उदितनगर थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ सार्वजनिक सड़क पर तेजधार हथियार का इस्तेमाल कर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक उपद्रव फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह कृत्य कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

माफी मांगता दिखा आरोपी

वहीं, आरोपी युवक ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अपने किए पर पछतावा जताया है। उसने कहा कि उससे गलती हो गई और भविष्य में वह इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर राउरकेला पुलिस ने रील और युवक के माफीनामे को पोस्ट करते हुए लिखा, "लाइक्स मिलने से पहले लॉ मिल गया। सार्वजनिक सड़कें इन कृत्यों के लिए नहीं हैं। पुलिस आपको देख रही है,सावधान रहें।" (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें-

Video: जौनपुर में पालघर जैसी घटना, साधुओं को बच्चा चोरी के आरोप में लाठी-बेल्ट से पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

पति को छोड़ आशिक संग पहुंची होटल, झगड़े में काट डाला प्राइवेट पार्ट, बॉयफ्रेंड ने दी दर्दनाक मौत

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement