Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Video: जौनपुर में पालघर जैसी घटना, साधुओं को बच्चा चोरी के आरोप में लाठी-बेल्ट से पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Video: जौनपुर में पालघर जैसी घटना, साधुओं को बच्चा चोरी के आरोप में लाठी-बेल्ट से पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर में बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई। आरोपियों ने उन्हें बेल्ट और डंडे से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 14, 2025 03:07 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 03:15 pm IST
Jaunpur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT साधुओं की पिटाई

जौनपुर में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर तीन साधुओं को भीड़ ने बर्बरतापूर्वक लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब तक चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। हैरान करने वाली घटना कोतवाली थानांतर्गत मछलीशहर पड़ाव के पास हुई। यहां पांच से 6 युवकों ने तीन साधुओं के साथ बुरी तरह मारपीट की। तीनों साधुओं को बच्चा चोर बताकर बीच सड़क पर जमकर पीटा गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की। बल्कि लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। घटना शनिवार दोपहर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हैवेल्स शोरूम के पास की है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि तीन साधुओं को लोगों ने लाठी डंडे और बेल्ट और लात घूंसे मार रहे हैं। तीनों साधु हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को तरस नहीं आया। पिटाई करने वाले में भी कानून का कोई डर नजर नहीं आ रहा था। मार पीटकर साधुओं को लहू लुहान कर दिया।

पीटकर बेहोश किया

स्थानीय लोगों के अनुसार मार पिटाई का यह दौर काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान दोनों साधु बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद आरोपी उन्हें खुद वहीं छोड़कर चलते बने। संयोग से इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो पुलिस को टैगकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने साधुओं को अस्पताल पहुंचाया और उनके बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस का बयान

जौनपुर के एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव बताया कि मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए शीघ्र की जाएगी।

(जौनपुर से सुधाकर शुक्ला की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

पंकज चौधरी ने संभाली यूपी बीजेपी की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में सत्ता का पावर सेंटर बना गोरखपुर

घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, दादरी में जीटी रोड पर हादसा, कई जख्मी

 

 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement