Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, दादरी में जीटी रोड पर हादसा, कई जख्मी

घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, दादरी में जीटी रोड पर हादसा, कई जख्मी

रविवार सुबह घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (NH-91) पर कोट गांव के पास हुए इस हादसे में छह वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 14, 2025 11:52 am IST, Updated : Dec 14, 2025 11:55 am IST
dense fog- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां

ग्रेटर नोएडा: सर्दी बढ़ने के साथ ही अब घना कोहरा छाने लगा है। घने कोहरे के चलते ग्रेटर नोएडा में दादरी-जीटी रोड पर कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कई  लोगों को हल्की चोटें आईं। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (NH-91) पर कोट गांव के पास हुए इस हादसे में छह वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई।

घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम

यह घटना दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 पर सुबह के समय हुई। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते पहले एक कार दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे दो अन्य वाहन भी एक-दूसरे से जा भिड़े, जिससे कुल छह गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं।

हादसे के चलते सड़क जाम हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर जाम को खुलवाया। यातायात बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। टक्कर लगने से गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।

हादसे के बाद यातायात बाधित

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल क्रेन बुलाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही जाम खुलवाकर ट्रैफिक को सामान्य कर दिया। कई लोग अपने वाहनों को लेकर मौके से चले गए।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा दादरी की तरफ से सिकंदराबाद की ओर जाते समय हुआ। पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। सभी वाहनों को समय रहते हटा लिया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य है।

उन्नाव में हादसा

उन्नाव में घने कोहरे चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 254 पर हुए हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई जबकि कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्लीपर बस सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में जाकर टकरा गई। हादसे के समय बस में करीब दो दर्जन से अधिक पैसेंजर सवार थे।

रिपोर्ट-राहुल ठाकुर,ग्रेटर नोएडा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement