बाहुबलि के विलेन भल्लालदेव का किरदार निभाकर देशभर में स्टार बने राणा दग्गुबाती आज 41 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। करियर के 15 साल में राणा दग्गुबाती ने फिल्मी दुनिया में अपनी दम पर एक बड़ा नाम कमाया है। तेलुगु सिनेमा में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले राणा दग्गुबाती तमिल और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वे उन गिने-चुने अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने पर्दे पर विभिन्न प्रकार के किरदार निभाकर अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'लीडर' से की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू (दक्षिण) का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। एक साल बाद, राणा ने बिपाशा बसु के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म 'दम मारो दम' में काम किया। अभिनेता को 'बाहुबली' में भल्लालदेव के किरदार के लिए सराहा जाता है और उन्होंने वर्षों में कई फिल्मों में काम किया है।
खुद का चलाते हैं प्रोडक्शन हाउस
राणा दग्गुबाती एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और फोटोग्राफर हैं, जिनकी कुल संपत्ति सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार 6 मिलियन डॉलर है। उन्हें मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड दोनों में उनके काम के लिए जाना जाता है। राणा अपने परिवार के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े होने के साथ-साथ अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, स्पिरिट मीडिया भी चलाते हैं। यह कंपनी वीएफएक्स और एनिमेशन पर केंद्रित है और इसकी स्थापना उनके अभिनय करियर की शुरुआत से पहले हुई थी। स्पिरिट मीडिया को अपनी कार्टून फिल्म बोम्मलता (2004) के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। वे एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसकी सह-स्थापना उन्होंने क्वान एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर की थी। वे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी के सह-मालिक हैं। इसके अलावा, उन्होंने वेब3 फर्म आइकॉनज़ की सह-स्थापना भी की है।
हिट सीरीज में भी किया काम
राणा दग्गुबाती ने बीते 2 साल पहले अपनी एक सीरीज 'राना नायडू' बनाई थी जिसमें उन्होंने लीड रोल किया था। साथ ही इस सीरीज में पवन कल्याण ने भी कमाल का किरदार निभाया था। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी इस सीरीज में एक अहम किरदार में नजर आए थे। सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। नेटफ्लिक्स पर आई ये सीरीज हिट रही थी और 2 सीजन में इसे पेश किया गया था। आज जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने राणा दग्गुबाती के किरदारों को याद कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की याद में खोईं हेमा मालिनी, दिया भावुक ट्रिब्यूट, सनी-बॉबी और प्रकाश कौर संग दिखी ही-मैन की बॉन्डिंग
टीवी और फिल्म एक्टर्स में क्या फर्क है? 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात