Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने की खुदकुशी, 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, घर में मिला शव

मशहूर अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने की खुदकुशी, 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, घर में मिला शव

मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर अखिल विश्वनाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता ने 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका शव केरल स्थित उन के घरसे बरामद किया गया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 13, 2025 08:23 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 08:23 pm IST
akhil vishwanath- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AKHIL__VISWA__NATH अखिल विश्वनाथ।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दयिा। बताया जा रहा है कि अभिनेता ने 11 दिसंबर को खुदकुशी करके अपनी जान दे दी। उनका शव केरल स्थित उनके घर में पाया गया है। अखिल विश्वनाथ की मौत की खबर से उनके करीबी और फैंस बुरी तरह हिल गए हैं और अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं अभिनेता के फैंस सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

घर से बरामद हुआ शव

मनोरमा ऑनलाइन के अनुसार, अखिल विश्वनाथ का शव उनके केरल स्थित घर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जब अखिल की मां गीता काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं, तब उन्होंने अपने बेटे का शव अपने घर में लटका हुआ पाया। अपने ही बेटे का शव इस हाल में देखने के बाद वह सदमे में हैं। अखिल के पिता चुंकल चेंचेरिवल्लप्पिल तीन महीने पहले एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था।

इस फिल्म के जरिए बनाई पहचान

अखिल विश्वनाथ को उनकी फिल्म 'चोला' के लिए जाना जाता है। निर्देशक सनल कुमार शशिधरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अखिल लीड रोल में नजर आए थे। ये एक मलयालम साइकोलोजिकल ड्रामा है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इसी साल इस फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में भी अवॉर्ड मिला था। अखिल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और 'मंगंडी' में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ उनके भाई अरुण भी नजर आए थे और अपने अभिनय के लिए दोनों भाईयों को राज्य सरकार की ओर से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था।

क्या है मौत की वजह?

फिलहाल अखिल विश्वनाथ की मौत की कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने सुसाइड किया है और उनका शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। अखिल ने ये कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। बता दें, अखिल भले ही एक्टर थे, लेकिन घर का खर्च उठाने के लिए वह एक मोबाइल की दुकान पर पार्ट टाइम काम भी कर रहे थे। मगर कुछ वक्त से वह इस मोबाइल शॉप पर भी नहीं जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना या संजय दत्त... अमीरी के मामले में कौन है 'धुरंधर'? जानें

न्यूज रीडर थी बॉलीवुड की वन टेक क्वीन, शादीशुदा एक्टर से हुआ प्यार, बेटे के जन्म के 15 दिन बाद ही गंवाई जान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement