Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खिताब जीतने के साथ ही 36 साल की खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

खिताब जीतने के साथ ही 36 साल की खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल में हराकर अपना पहला WBBL खिताब जीत लिया। इस खिताब के साथ ही टीम की कप्तान ने WBBL को अलविदा कह दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 14, 2025 06:58 am IST, Updated : Dec 14, 2025 06:58 am IST
WBBL- India TV Hindi
Image Source : @WBBL हॉबर्ट हरिकेन्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस विलानी ने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) को यादगार अंदाज़ में अलविदा कहा। 36 साल की विलानी की कप्तानी में होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल में आठ विकेट से हराकर अपना पहला WBBL खिताब जीत लिया। बेलरिव ओवल 13 दिसंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले के साथ ही विलानी का WBBL करियर भी समाप्त हो गया।

मैच के बाद विलानी ने खुलासा किया कि यह उनका आखिरी WBBL मुकाबला था। उन्होंने कहा कि यह एक फेयरीटेल एंडिंग है और शीर्ष स्तर के खेल में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। इस सीजन उनके दिमाग में यह बात चल रही थी और वह चाहती थी कि करियर का अंत इसी तरह हो। मैच से पहले वह 80 फीसदी तय कर चुकी थी कि इसके बाद संन्यास लूंगी, लेकिन जीत के बाद उन्हें पूरा यकीन हो गया कि यही सही पल है।

इस सीजन गंवाए सिर्फ 2 मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी विलानी WBBL के सभी 11 सीजन का हिस्सा रहीं। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स की ओर से भी खेला और तीन बार उपविजेता रहीं। 2022-23 सीजन में वह होबार्ट हरिकेन्स से जुड़ी थीं, जब टीम पिछले पांच में से तीन सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी। इसके बाद हरिकेन्स ने अपनी टीम को मजबूत किया और इस सीजन सिर्फ दो मुकाबले गंवाए।

विलानी ने टीम की ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि कभी-कभी बेहतरीन टीम होने का दबाव भी होता है, लेकिन इस टीम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि सीजन के अलग-अलग दौर में अलग-अलग खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई।

हॉबर्ट हरिकेन्स के नाम हुए दोनों खिताब

विलानी ने साफ किया कि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में तस्मानिया के लिए खेलती रहेंगी और साथ ही होबार्ट हरिकेन्स के साथ ऑफ-फील्ड भूमिका में भी जुड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का बड़ा हिस्सा रहा है। वह  इसे बहुत मिस करेंगी, लेकिन एक सपना हमेशा के लिए नहीं जिया जा सकता। इस ऐतिहासिक जीत के साथ होबार्ट हरिकेन्स के नाम अब BBL और WBBL दोनों खिताब दर्ज हो गए हैं, जबकि एलिस विलानी ने अपने करियर का अंत एक यादगार अध्याय के साथ किया।

गौरतलब है कि विमेंस बिग बैश लीग के फाइनल में हरिकेन्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को 5 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने तूफानी अंदाज में 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। ली की पारी में 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें

मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में हुए बवाल पर आया AIFF का बयान, फैंस से की ये अपील

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement