Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bijnor Liquor Party: यूपी में रहस्यमयी मौत! जैसे ही पिया शराब का घूंट और खाया चिकन, तड़पने लगे चारों दोस्त, चली गई एक की जान

Bijnor Liquor Party: यूपी में रहस्यमयी मौत! जैसे ही पिया शराब का घूंट और खाया चिकन, तड़पने लगे चारों दोस्त, चली गई एक की जान

बिजनौर में 4 दोस्तों की शराब और नॉनवेज की पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि तीन को अस्पताल पहुंचाना पड़ा और एक की जान चली गई। इस घटना से इलाके में सनसनी है। पुलिस असली वजह का पता लगाने में जुटी है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 30, 2026 08:39 am IST, Updated : Jan 30, 2026 08:39 am IST
Bijnor Liquor Party Death- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPORTERS INPUT बिजनौर में कॉकटेल पार्टी कर रहे दोस्तों में से एक की मौत हो गई है।

बिजनौर: यूपी में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन इलाके में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी शराब पार्टी अचानक जानलेवा हादसे में बदल गई। जन सेवा केंद्र के भीतर 4 युवक शराब पी रहे थे, लेकिन कुछ ही समय में यह महफिल मातम में तब्दील हो गई। एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके 3 साथी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाने पड़े।

उल्टी और चक्कर के बाद बिगड़ी हालत

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है। उसके साथ मौजूद कामरान, अफसर और चंदप्रकाश की हालत भी अचानक बिगड़ गई। तीनों को उल्टियां, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

चिकन लाने वाले का नहीं चल पा रहा पता

इस घटना को लेकर उस समय संदेह और गहराता चला गया, जब अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित ने बताया कि पार्टी के दौरान किसी व्यक्ति की तरफ से पैक किया हुआ चिकन लाया गया था। पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उसने चिकन का एक टुकड़ा खाया, उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी और उसे दौरा पड़ गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित चिकन लाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर सका, जिससे पूरे मामले में रहस्य और बढ़ गया।

खाने-पीने की चीजों की करवाई जा रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस, आबकारी विभाग और फॉरेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से व्हिस्की और बीयर की बोतलें बरामद की गईं, साथ ही खाने-पीने की सामग्री को भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

खाने में जहर था या कोई केमिकल रिएक्शन हुआ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि चारों युवक एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे, लेकिन मौत और तबीयत बिगड़ने का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह जांच का विषय है कि कहीं शराब नकली या जहरीली तो नहीं थी, या फिर भोजन में किसी प्रकार का विषैला तत्व मौजूद था। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि शराब और दूषित भोजन के मिश्रण से कोई घातक रासायनिक प्रभाव तो नहीं पड़ा।

पुलिस कर रही फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

एसपी अभिषेक झा ने कहा कि फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। नजीबाबाद की इस घटना ने एक बार फिर मिलावटी शराब और असुरक्षित भोजन के खतरों को उजागर कर दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, यह सवाल बना रहेगा कि उस रात मौत की वजह बोतल बनी या प्लेट।

(इनपुट- रोहित त्रिपाठी)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement