Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीवी और फिल्म एक्टर्स में क्या फर्क है? 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात

टीवी और फिल्म एक्टर्स में क्या फर्क है? 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात

इन दिनों हर तरफ 'धुरंधर' की ही चर्चा है, जिसमें कई बड़े स्टार तो कई टीवी एक्टर्स भी नजर आए हैं। इस बीच फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने टीवी और फिल्म एक्टर्स के बीच के अंतर को लेकर एक बड़ी बात कही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 13, 2025 11:16 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 11:16 pm IST
Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE SAREGAMA MUSIC धुरंधर में है टीवी एक्टर्स की फौज

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, हर तरफ इसी के चर्चे हैं। फिल्म के सभी कलाकार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन सहित कई टीवी एक्टर्स ने भी अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। फिल्म में राकेश बेदी, सौम्या टंडन, मानव गोहिल, और गौरव गेरा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। वहीं क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान जैसी अभिनेत्रियों का आइटम नंबर भी है, जिसकी धुन पर कोई भी थिरक उठे। इस बीच फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन लोगों के सवाल का जवाब दिया है, जो उनसे अक्सर पूछते हैं कि टीवी एक्टर और फिल्म एक्टर में क्या फर्क होता है?

मुकेश छाबड़ा का जवाब

धुरंधर सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक्स (पहले ट्विटर) एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन लोगों को संबोधित किया, जो उनसे अक्सर टीवी और फिल्म एक्टर्स के बीच का अंतर पूछते हैं। इस पोस्ट में मुकेश छाबड़ा ने जो बातें लिखी हैं, उसे लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। मुकेश छाबड़ा के अनुसार, टीवी और फिल्म एक्टर्स के बीच के अंतर को लेकर किए जा रहे सवाल को लेकर कहा कि टीवी और फिल्म एक्टर्स के बीच कोई अंतर नहीं होता है।

मुकेश छाबड़ा का पोस्ट

मुकेश छाबड़ा अपने पोस्ट में लिखते हैं- 'आप जानते हैं, लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि टीवी अभिनेता और फिल्म अभिनेता में क्या अंतर है?  तो मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा जवाब हमेशा से 'नहीं' रहा है। मेरे लिए टेलीविजन अभिनेता बेहद खास हैं। मैंने टेलीविजन के माध्यम से ही कुछ बेहतरीन कलाकार खोजे हैं। जो अभिनेता मुझसे बार-बार पूछते हैं, "फिल्म करनी है," उन्हें मेरी सलाह है - एक अभिनेता की तरह काम करो। बस काम करते रहो। इंतजार मत करो।'

फिल्म, सीरीज, सीरियल जिसमें भी काम मिले, काम करो

मुकेश छाबड़ा अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं- 'ओटीटी, टेलीविजन, फिल्में, थिएटर, स्टेज जो भी अवसर मिले, उसे अपनाएं। क्योंकि आखिरकार, काम माध्यम से अधिक महत्वपूर्ण है। मेरे लिए, एक अभिनेता एक अभिनेता होता है। टैलेंट यूनिवर्सल है। और अंत में, सभी अभिनेताओं को उनके परिश्रम, धैर्य और कला के प्रति उनके विश्वास के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी का वास्तव में सम्मान और प्रशंसा करता हूं।' मुकेश छाबड़ा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। कई ने ऐसे कलाकारों का भी जिक्र किया, जिन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है।

ये भी पढ़ेंः जब सौम्‍या टंडन के लिए गले की फांस बन गई खूबसूरती! 11वीं में मनचले ने भर दी थी रहमान डकैत की बेगम उल्फत की मांग

मशहूर अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने की खुदकुशी, 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, घर में मिला शव

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement