Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेंगलुरू में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारियां तेज, KSIIDC ने इस काम के लिए जारी किया टेंडर

बेंगलुरू में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारियां तेज, KSIIDC ने इस काम के लिए जारी किया टेंडर

कर्नाटक के अवसंरचना विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने शनिवार को बताया कि टेंडर के लिए ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 13, 2025 08:35 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 08:35 pm IST
airport, bengaluru airport, bengaluru international airport, Mangaluru International Airport, Kempeg- India TV Paisa
Photo:FREEPIK टेंडर के लिए ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख तय

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। बेंगलुरू में अभी केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो अकेले पूरे शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों का भी लोड उठाता है। ऐसे में, केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोड को कम करने और हवाई यात्रियों को दूसरा विकल्प उपलब्ध कराने के लिए दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्लानिंग पर तेजी से काम चल रहा है। कर्नाटक राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (KSIIDC) ने बेंगलुरू के लिए प्रस्तावित दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संबंध में जगह की उपयुक्तता और विस्तृत तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक्सपर्ट कंसल्टेंट कंपनी के सेलेक्शन के लिए टेंडर जारी किए हैं। 

टेंडर के लिए ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख तय

कर्नाटक के अवसंरचना विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने शनिवार को बताया कि टेंडर के लिए ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है। मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने बेंगलुरू के लिए प्रस्तावित दूसरे एयरपोर्ट के लिए कनकपुरा रोड पर चूड़ा हल्ली और सोमनहल्ली के अलावा नेलमंगला के पास एक अन्य स्थान की पहचान की है। बेंगलुरू का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, उत्तरी शहर के देवनहल्ली में स्थित है। पाटिल ने बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की एक हाई लेवल टीम ने इन सभी जगहों का निरीक्षण कर प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। 

5 महीनों के अंदर सौंपनी होगी विस्तृत तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता रिपोर्ट 

टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चुने गई एक्सपर्ट कंसल्टेंट कंपनी को 5 महीनों के अंदर कर्नाटक सरकार को विस्तृत तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता रिपोर्ट सौंपनी होगी। मंत्री ने कहा कि वे कंपनियां इस टेंडर में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगी, जिन्होंने पिछले 5 सालों में हर साल कम से कम 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का काम पूरा किया हो और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 प्रोजेक्ट्स के लिए कंसल्टेशन रिपोर्ट तैयार की हो। बताते चलें कि कर्नाटक में बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा मंगलुरू में भी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement