दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे अपनी ढेरों यादें छोड़ गए हैं। बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक और फैंस के फेवरेट ही-मैन ने 24 नवंबर को अपनी आखिरी सांस ली और जाते-जाते लाखों आंखें नम कर गए। देओल परिवार ने बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से धर्मेंद्र को आखिरी विदाई दी और फिर एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की। हेमा मालिनी ने भी दिवंगत पति की याद में एक अलग सभा आयोजित की और वहीं उनके जन्मदिवस के अवसर पर दिल्ली में फिर एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जहां बेहद भावुक माहौल देखे को मिला। इस सभा में फिल्म और राजनीति जगत के कई जाने-माने नाम शामिल हुए। अब हेमा मालिनी ने फिर एक वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र को याद किया है, जिसके साथ उन्होंने उन्हें खास ट्रिब्यूट भी दिया।
वीडियो में देखने को मिली पुराने दिनों की झलकियां
हेमा मालिनी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र के जवानी के दिनों की झलकियां देखने को मिलीं। इस वीडियो में उनकी कई पुरानी तस्वीरें हैं, कई फिल्मों के सीन और परिवार के साथ बिताए उनके खास पलों को जोड़ते हुए ये वीडियो बनाया गया है, जिसमें धर्मेंद्र के दोनों परिवारों की झलक शामिल है। इस वीडियो धर्मेंद्र की उनके दोनों परिवारों यानी सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता, विजेता, पहली पत्नी प्रकाश कौर और ईशा देओल-अहाना देओल और हेमा मालिनी के साथ खास बॉन्ड देखने को मिला। इस वीडियो को देखने के बाद ही-मैन के फैंस उन्हें याद करके एक बार फिर भावुक हो गए।
हेमा मालिनी ने शेयर किया ट्रिब्यूट वीडियो
दरअसल, ये ट्रिब्यूट वीडियो हाल ही में दिल्ली में आयोजित सभा में भी चलाया गया था, जिसे हेमा मालिनी ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा- 'धरम जी को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनकी सदाबहार लोकप्रियता, करिश्मा, अपार प्रतिभा और उनकी सभी फिल्मों में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को उजागर किया गया है। यह दृश्य श्रद्धांजलि दिल्ली और मथुरा में मेरे द्वारा आयोजित दो प्रार्थना सभाओं के लिए बनाई गई थी।'
धर्मेंद्र की याद में डूबीं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनी पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी तस्वीरें, वीडियो शेयर कर चुकी हैं। वह धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही उनकी पुरानी तस्वीरें, फिल्मों से जुड़े किस्से साझा करते हुए उन्हें याद कर रही हैं। वहीं इस वीडियो की खास बात ये थी कि इसमें धर्मेंद्र के पहले परिवार की भी झलक देखने को मिलती है, जिसने ही-मैन के फैंस को और भी भावुक कर दिया। कई ने कमेंट करते हुए दिवंगत अभिनेता को याद किया तो वहीं कई का कहना है कि ये सिर्फ धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उस सिनेमा का दौर है जब फिल्मों में सादगी और सच्चा अभिनय हुआ करता था।
ये भी पढ़ेंः टीवी और फिल्म एक्टर्स में क्या फर्क है? 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात