सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम ने हरियाणा को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 234 रन बनाए। इसके बाद मुंबई ने यशस्वी जायसवाल के दमदार शतक की बदौलत टारगेट चेज कर लिया। जायसवाल के शतक के अलावा सरफराज खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की।
यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने उतरे। जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक जड़े। उन्होंने 202 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 50 गेंदों में कुल 101 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। रहाणे जरूर 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे सरफराज खान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में कुल 64 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स ने अपनी तूफानी बैटिंग से मैच को बिल्कुल एकतरफा बना दिया और उनके आगे हरियाणा के गेंदबाज टिक नहीं पाए।
हरियाणा के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले हरियाणा की टीम के लिए कप्तान अंकित कुमार ने दमदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 42 गेंदों में कुल 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं अर्श रंगा के बल्ले से 26 रन निकले। निशांत संधू ने 38 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन गेंदबाजों के खराब खेल ने बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे जायसवाल
यशस्वी जाययसवाल अभी भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह भारतीय टीम में ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल उतर रहे हैं और वह अच्छा भी नहीं कर पा रहे हैं। अब जायसवाल ने अच्छा करके दोबारा टीम इंडिया में आने के लिए दरवाजा जरूर खटखटाया है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू
IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई