Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई

IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए खुद को बल्लेबाजों की कैटेगरी में रजिस्टर करवाया है। जबकि वह मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 14, 2025 11:09 am IST, Updated : Dec 14, 2025 11:09 am IST
Cameron Green- India TV Hindi
Image Source : PTI कैमरून ग्रीन

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में 16 दिसंबर को होगा। इसमें कुल 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 77 प्लेयर्स ही सभी टीमें मिलकर खरीद सकती हैं और कुल 40 प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है। इनमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई के नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ऑक्शन के लिए खुद को बल्लेबाजों की कैटगरी में रजिस्टर करवाया है। अब उन्होंने इस पर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय उनके मैनेजर ने गलती से गलत बॉक्शन को चुन लिया था।

कैमरून ग्रीन ने बताई मैनेजर की गलती

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कैमरून ग्रीन ने कहा कि मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता कि मेरे मैनेजर को यह सुनना अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन उनसे गलती हो गई। उनका मतलब 'बल्लेबाज' लिखना नहीं था। गलती से उन्होंने गलत बॉक्स को चुन लिया। जिस तरह से यह सब हुआ है। वह काफी रोचक है, लेकिन गलती उन्होंने ही की है।

आईपीएल में दो टीमों से खेल चुके हैं ग्रीन

कैमरून ग्रीन अपनी दमदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2023 में और आरसीबी के लिए साल 2024 में क्रिकेट खेला है। लेकिन पीठ की चोट से वजह से वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाए थे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि कैमरून ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर की टीमें दांव लगा सकती हैं।

ग्रीन को खरीदने के लिए हो सकती है बिडिंग वॉर

आईपीएल 2025 में कैमरून ग्रीन ने  मुंबई इंडियंस के लिए 452 रन बनाए, जिनमें एक नाबाद 47 गेंदों का शतक भी शामिल था। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे। वहीं इसके बाद साल 2024 में उनका मुंबई से आरसीबी की टीम में ट्रेड हो गया। तब उन्होंने 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए। वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और उनकी काबिलियत को देखते हुए ही कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग वॉर करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Lionel Messi India GOAT Tour 2025: लियोनल मेसी के मुंबई में होंगे कार्यक्रम, जानें दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

IPL 2026 Auction: कब और कहां होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, जानें कितने बजे से होगा शुरू

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement