Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BMW भारत में लॉन्च करेगा MINI के नए मॉडल- लखनऊ, जयपुर, रांची जैसे छोटे शहरों में एक्सपेंड होगा सेल्स नेटवर्क

BMW भारत में लॉन्च करेगा MINI के नए मॉडल- लखनऊ, जयपुर, रांची जैसे छोटे शहरों में एक्सपेंड होगा सेल्स नेटवर्क

हरदीप सिंह बरार ने कहा कि भारत में MINI अभी 9 शहरों में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल शहरों की संख्या दोगुना करना चाहती है, ताकि मेट्रो शहरों से बाहर भी मौजूदगी हो।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 14, 2025 12:50 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 12:51 pm IST
BMW, MINI, MINI new models, MINI upcoming models in india, MINI upcoming models, mini Cooper, mini C- India TV Paisa
Photo:MINI लखनऊ, जयपुर, रांची से छोटे शहरों में एक्सपेंड होगा सेल्स नेटवर्क

जर्मनी की लग्जरी कारमेकर BMW अगले साल भारत में MINI पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने पर विचार कर रही है, ताकि मेट्रो शहरों से बाहर भी इस रेंज की बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके। MINI के पोर्टफोलियो में अभी Cooper, Countryman JCW और Convertible हैं। लग्जरी कारमेकर अब छोटे शहरों और कस्बों में भी अपना सेल्स नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है, क्योंकि ये ब्रांड अब देश के बड़े शहरों से बाहर भी पॉपुलर हो रहा है।

लखनऊ, जयपुर, रांची से छोटे शहरों में एक्सपेंड होगा सेल्स नेटवर्क

भारत में बीएमडब्ल्यू के प्रेसिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "हम अगले साल MINI पोर्टफोलियो के तहत कुछ नए प्रोडक्ट्स लाने की सोच रहे हैं।" ये लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी अगले साल अपने सेल्स नेटवर्क को जयपुर, लखनऊ और रांची जैसे शहरों के अलावा उन छोटे शहरों में भी एक्सपेंड करेगी, जहां अभी कंपनी की कोई मौजूदगी नहीं है।

अभी भारत के 9 शहरों में ही उपलब्ध है MINI

हरदीप सिंह बरार ने कहा कि भारत में MINI अभी 9 शहरों में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल शहरों की संख्या दोगुना करना चाहती है, ताकि मेट्रो शहरों से बाहर भी मौजूदगी हो। अब हमें धीरे-धीरे छोटे बाजारों से भी काफी डिमांड मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोकल मार्केट में मौजूद होने से आफ्टर सेल्स वगैरह के मामले में भी काफी भरोसा मिलता है। बरार ने कहा, "इसलिए हम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और सेल्स नेटवर्क को बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा, हम MINI कम्युनिटी बनाना चाहते हैं और अगले साल उनके लिए बहुत सारे इवेंट करना चाहते हैं।"

40 प्रतिशत MINI कस्टमर के पास पहले से है BMW कार

बरार ने बताया कि भारत में 40 प्रतिशत MINI कस्टमर असल में BMW के मालिक हैं जिनके पास पहले से ही BMW कार है। ये ऑटोमेकर MINI रेंज को पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में इंपोर्ट करता है। 2012 से, कंपनी ने देश में लगभग 7500 MINI यूनिट्स बेची हैं। इस रेंज में सबसे नई, ऑल-न्यू MINI Convertible की कीमत 58.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement