Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले पंकज चौधरी? सामने आया बयान

UP में BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले पंकज चौधरी? सामने आया बयान

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पंकज चौधरी ने कहा है कि उनकी नजर में संगठन और पार्टी कार्यकर्ता 'सर्वोपरि' हैं और नेतृत्व के अपने मूल मंत्र 'संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय' के आधार पर वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 14, 2025 05:10 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 05:10 pm IST
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।- India TV Hindi
Image Source : ANI भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।

लखनऊ: यूपी में बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को भाजपा ने यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है। उनके निर्वाचन का औपचारिक ऐलान केंद्रीय चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। निर्वाचन की घोषणा के बाद निवर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष पंकज चौधरी को पार्टी का ध्वज सौंपा। वहीं, केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने चौधरी को उनके निर्वाचन का प्रमाणपत्र दिया। 

ना महाराजगंज छोड़ा, ना भाजपा

वहीं यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पंकज चौधरी ने कहा, "1991 में जब मैं 26 वर्ष का था तब भाजपा ने मुझे पहली बार महाराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया। उस समय मैं भाजपा का प्रत्याशी बना और 1991 से लेकर 2024 के चुनावों तक, मैंने न तो महाराजगंज छोड़ा है और न ही भारतीय जनता पार्टी को छोड़ा। मुझे एक ही पार्टी और एक ही संसदीय क्षेत्र से सात बार सांसद चुने जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह सब भाजपा और महाराजगंज की जनता की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है।

गंभीर और चुनौतीपूर्ण होगी नई जिम्मेदारी

अटूट प्रेम और भरोसे की वजह से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी और इसे मैं निष्ठापूर्वक निभा रहा हूं, लेकिन मेरी यह नई जिम्मेदारी, मेरी अब तक की सभी पिछली जिम्मेदारियों से कहीं अधिक गंभीर और चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मुझे विश्वास है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के गौरवशाली कार्यकर्ताओं का प्रेम और समर्पण मुझे इस महान जिम्मेदारी को निभाने में मदद करेगा। मुझसे पहले 1980 से अबतक 15 प्रदेश अध्यक्षों ने भाजपा को सींचा है। मैं सभी के अनुभवों से सीखने का और मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी प्रयास करूंगा।"

योजना बनाकर करेंगे काम

कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, "निश्चित तौर पर पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, हम पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ बैठकर योजना बनाकर कैसे पार्टी और आगे बढ़े उसके लिए काम करेंगे। भाजपा किसी चुनाव के लिए नहीं बल्कि निरंतर काम करती है।"

यह भी पढ़ें-

दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर

"2017 के पहले यूपी में बिजली नहीं थी, क्योंकि डकैती अंधेरे में ही होती है", CM योगी का विपक्ष पर करारा हमला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement