Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर

विदिशा के जोहड़ गांव में एक स्कूल बस नदी में गिर गई है। हादसे के दौरान बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। फिलहाल कई छात्रों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 14, 2025 04:39 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 04:56 pm IST
नदी में पलटी स्कूल बस। - India TV Hindi
Image Source : ANI नदी में पलटी स्कूल बस।

विदिशा: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आ रही है। यहां के जोहड़ गांव के पास एक स्कूल बस के नदी में गिरने का मामला सामने आ रहा है। स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चों को चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

6 बच्चों को लाया गया अस्पताल

वहीं घटना की जानकारी देते हुए विदिशा मेडिकल कॉलेज के बीएमओ डॉ. नारायण ने कहा, "आज करीब 1.30 बजे 6 बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया गया कि 25 बच्चों को ले जा रही एक बस जाहोद नदी में गिर गई। भर्ती किए गए 6 बच्चों में से 2 को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। बाकी बच्चे लगभग ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।"

हरियाणा में भी हादसा

बता दें कि हरियाणा के चरखी दादरी में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ है। यहां रोडवेज बस और एक स्कूल की बस के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में 11वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई जबकि 18 बच्चे घायल हो गए। हादसा दादरी बिरोहड़ रोड पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दादरी से बिरोहड़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी तेज आवाज से लोग डर गए। 

यह भी पढ़ें-

''हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे'', राहुल गांधी ने दी चेतावनी

"2017 के पहले यूपी में बिजली नहीं थी, क्योंकि डकैती अंधेरे में ही होती है", CM योगी का विपक्ष पर करारा हमला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement