Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे सबसे तेज भारतीय

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे सबसे तेज भारतीय

वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी-20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मैच में उन्होंने सबसे पहले डोनोवन फरेरा और उसके बाद मार्को जेनसेन को आउट किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 14, 2025 08:40 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 08:41 pm IST
Varun Chakaravarthy- India TV Hindi
Image Source : AP वरुण चक्रवर्ती

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। वरुण ने जैसे ही इस मैच में एक विकेट लिया, उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की।

वरुण ने टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए 50 विकेट

वरुण ने इस मैच में सबसे पहले डोनोवन फरेरा को बोल्ड किया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने 32वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वह T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय गेंदबाजों के बीच T20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। कुलदीप ने 30 मैचों में इस उपलब्धि को अपने नाम की थी। इसके बाद अभी दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है जिन्होंने 33 मैचों में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे।

वरुण चक्रवर्ती ने इमरान ताहिर को छोड़ा पीछे

स्पिनर्स के बीच गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने की बात करें तो वहां वरुण चक्रवर्ती का नाम चौथे नंबर पर है। उन्होंने इमरान ताहिर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 681 गेंदों में 50 T20I विकेट लिए थे। वहीं वरुण ने 672 गेंदों में ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व लेग स्पिनर अजंता मेंडिस का नाम है। मेंडिस ने 600 गेंदों में 50 T20I विकेट पूरे किए थे। वहीं कुलदीप यादव ने 638 गेंदों में ये कारनामा किया था, वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

वरुण ने की शानदार गेंदबाजी

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा हर्षित राणा को भी इस मैच में दो विकेट मिले। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबानी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह 46 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबले खेलेंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा डबल धमाका करने वाले बन गए पहले भारतीय

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement